Prayagraj News: प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी का तीसरे दिन हुआ पोस्टमार्टम

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Interrogation of property dealer, murder was done by slitting throat | आशीष  दीक्षित हत्याकांड में गायब मोबाइल की तलाश: प्रॉपर्टी डीलर से हो रही पूछताछ,  गला काटकर की गई थी ...

शिवकुटी के पीतांबर नगर मेहंदौरी में प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी पूजा यादव के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पूजा के शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन डाक्टरों का पैनल गठित किया गया। इसमें एक महिला डाक्टर भी शामिल थीं। वीडियोग्राफी के बीच पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया। देर-शाम आई रिपोर्ट में मौत कारण फंदे पर लटकना बताया गया है। शिवकुटी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हंडिया के गांव रघुपुर के मूल निवासी मिथिलेश कुमार यादव ने तेलियरगंज के पीतांबर नगर के रहने वाले विवेक कुमार यादव से पुत्री पूजा की शादी 18 अप्रैल 2025 को किया था। बुधवार रात पूजा का शव फंदे से लटका मिला था। ससुराल पक्ष ने पुलिस को बयान दिया कि पूजा ने खुदकुशी की है। जबकि मिथिलेश का आरोप था कि बेटी को दहेज के लिए पति विवेक समेत अन्य परेशान करते थे। पांच लाख रुपये नकद व एक कार की मांग की जा रही थी। यह भी आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी को मारकर फंदे से लटका दिया गया। शिवकुटी पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई