Rampur News: दस पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के बाद भी हाथ नहीं आए आरोपी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

यूपी में फ‍िर बदनाम हुई खाकी, 10 हजार रुपए र‍िश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए  दारोगाजी; एंटी करप्शन टीम ने दबोचा - UP police inspector caught red handed  taking bribe of rs

मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर चौकी क्षेत्र में मीट लदी कार छोड़कर भागने वाले आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। इस मामले में पाकबड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत दस पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई हो चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस अब तक खाली हाथ है।

पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर के जंगल से सोमवार रात करीब दो बजे पीआरवी पुलिस को होंडा सिटी कार मिली थी। कार में मीट लदा था। दो आरोपी भाग गए थे। पीआरवी पर तैनात पुलिस की सूचना पर ग्रोथ सेंटर पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी भी पहुंच गए थे। इसके बाद पुलिस ने कार से बरामद मीट क्षेत्र में ही जंगल में दबा दिया और कार भी छिपा दी।

भनक लगते ही एसएसपी सतपाल अंतिल ने जांच कराई तो पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। इसके बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत दस पुलिस कर्मी निलंबित किए गए थे। कार छोड़कर भागने वाले आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई