Amroha News: ई-रिक्शा से उतारकर विवाहिता की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला, पति और देवर पर केस

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

When her husband became disabled, the wife took up e-rickshaw | पति के  दिव्यांग होने पर पत्नी ने थामा ई-रिक्शा: गोद में बेटी को बैठाकर चलाती है  गाड़ी, घर के खर्च के

डिडौली। अमरोहा से जोया जा रही विवाहिता को ई-रिक्शा से उतरकर पति और देवर ने गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। मामले में पति और देवर के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

जोया के मोहल्ला इकबाल नगर निवासी बाबू खान की बेटी रुखसार शादी मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला ततारपुर अगवानपुर रहने वाले शादाब से हुई थी। इन दिनों दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा है। आरोप है कि बृहस्पतिवार को रुखसार माता मोबीना बेगम के साथ ई-रिक्शा से अमरोहा से जोया आ रही थी। जियारत के पास पहुंची तभी शादाब ने ई-रिक्शा को रुकवा लिया और रुखसार को नीचे उतार लिया।

शादाब इस दौरान रुखसार को गालियां देने लगा। तभी शादाब आपका छोटा भाई शोएब भी आ गया। आरोप है कि दोनों ने जान से मारने की नियत से रुखसार की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में रुखसार गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान रुखसार को राह चलते लोगों ने बचाया। दोनों भाई वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल रुखसार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में रुखसार की तहरीर पर शादाब, उसके भाई शोएब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई