Moradabad News: गणेश पंडाल में पहुंची दूसरे समुदाय की महिला, हंगामा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

यह घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र की हिमगिरि कॉलोनी में शुक्रवार शाम घटी। गणेशोत्सव के अवसर पर लगे पंडाल में पूजा चल रही थी, तभी दूसरे समुदाय की एक महिला नशे की हालत में वहाँ पहुँच गई। महिला के हाथ में पट्टी बंधी थी, जिसे देखकर लोगों को भ्रम हो गया कि उसने गणेश जी की मूर्ति पर खून छिड़का है। इसी गलतफहमी के चलते भीड़ आक्रोशित हो गई और महिला को पकड़ लिया।

शादीशुदा महिला से मिलने घर पहुंचा प्रेमी, जल्दी से चले गए कमरे में, फिर जो  हुआ, टेंशन में आ गई पुलिस - Youth went to meet married woman at her home  happily

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को थाने ले गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह सिंदूर चढ़ाने आई थी, लेकिन लोगों ने गलत समझ लिया। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने स्पष्ट किया कि महिला सुबह स्कूटी से गिरकर घायल हो गई थी और हाथ में पट्टी बंधी थी। उसी को देखकर लोगों ने खून समझ लिया। पुलिस ने मौके पर हालात काबू में किए और लोगों को समझाकर शांत कराया, जिसके बाद कार्यक्रम सुचारु रूप से आगे बढ़ा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई