Hrithik Roshan: ‘आप मेरे जीवन के सबसे अच्छे शिक्षक हो’, ऋतिक ने पिता राकेश रोशन को खूबसूरत अंदाज में दी बधाई

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Hrithik On Rakesh Roshan Birthday: ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने पिता के साथ कई अनसीन फोटोज शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है।

Hrithik Roshan Penned A Heartfelt Note For Wishing Father Rakesh Roshan On His Birthday Share Unseen Photos

विस्तार

Follow Us

अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता और एक्टर-फिल्ममेकर राकेश रोशन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अब बेटे ऋतिक रोशन ने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। ऋतिक ने कई सारी फोटोज शेयर करते हुए एक लंबी दिल छू लेने वाली पोस्ट लिखी है।

ऋतिक ने लिखा लंबा पोस्ट
ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज की एक सीरीज शेयर की है। इनमें ऋतिक के बचपन से लेकर जवानी तक के फोटोज हैं, जिनमें उनके साथ पापा राकेश रोशन भी नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ फोटोज अलग-अलग फिल्मों के सेट के दौरान के भी हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, ‘आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा। मेरे अंदर यह लचीलापन पैदा करने के लिए शुक्रिया। जब जिंदगी मुश्किल हो जाती है, तो यह घर जैसा लगता है। फिर कुछ भी मेरे अंदर के योद्धा को हिला नहीं सकता और न ही हिला पाएगा।’

जीवन में बैलेंस कैसे बनाएं, ये सिखाने के लिए शुक्रिया
अपने इस पोस्ट में एक्टर ने आगे लिखा, ‘इन वर्षों में मैंने गलत को भी देखना सीखा है और मुझे पता है कि आपने भी ऐसा ही किया होगा। अपने भीतर की क्षमताओं की खोज, सरलता, बाहरी मान्यता का पतन। आज मैं सभी चीजों को बैलेंस करके चलता हूं, जैसे आप करते हैं। कठिन राह पर चले बिना मैं कभी भी समानता या समता के इस स्थान, ज्ञान के इस स्थान तक नहीं पहुंच पाता। मुझमें वो शक्ति पैदा करने के लिए शुक्रिया। थैंक्यू जीवन का सबसे अच्छा शिक्षक होने के लिए, जिसकी कोई अपेक्षा भी नहीं कर सकता।’

एक्टर-डायरेक्टर रहे हैं राकेश रोशन
राकेश रोशन एक एक्टर और डायरेक्टर रहे हैं। वो 1970 और 1980 के दशक में कई फिल्मों में बतौर अभिनेता नजर आए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन व निर्माण भी किया है। इनमें ‘करण अर्जुन’, ‘कहो न प्यार है’ और ‘कृष’ सीरीज जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, अब ‘कृष 4’ के निर्देशन की जिम्मेदारी उन्होंने ऋतिक को दी है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई