CBSE IPS System: सीबीएसई ने प्रायोगिक परीक्षाओं से जुड़े भुगतानों को आसान बनाने के लिए आईपीएस प्रणाली की शुरुआत की है। इसके तहत सभी भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे।

विस्तार
CBSE IPS Portal: सीबीएसई बोर्ड ने 2024-25 की कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं से जुड़े सभी भुगतानों के लिए एकीकृत भुगतान प्रणाली (IPS) लागू की है। स्कूलों से कहा गया है कि वे पोर्टल पर जाकर शिक्षकों और परीक्षा अधिकारियों के बैंक विवरण सही-सही दर्ज करें।
स्कूलों को जरूरी निर्देश
बोर्ड ने सभी स्कूलों से अनुरोध करते हुए कहा है, कि वे IPS पोर्टल की जांच करें और आवश्यक डेटा जल्द से जल्द भरें। खास ध्यान रखें कि परीक्षा अधिकारियों के बैंक खाते का विवरण सही-सही दर्ज किया गया हो। प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि डेटा को अंतिम रूप देने से पहले खुद इसकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि किसी परीक्षक या पर्यवेक्षक का कोई डेटा अधूरा न रहे।
गलती की स्थिति में जिम्मेदारी
प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि अंतिम रूप देने से पहले सभी जानकारी को खुद जांच लें। बोर्ड ने साफ किया है कि अगर गलत खाते में भुगतान हो गया, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की होगी और गलत भुगतान की राशि की वसूली भी उन्हीं से की जाएगी।
CWSN छात्रों के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च
हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के पंजीकरण कार्यक्रम की घोषणा की है। पंजीकरण 9 सितंबर, 2025 से शुरू होगा।
पंजीकरण के बाद, सीडब्ल्यूएसएन छात्रों की सभी सुविधाएं उनके प्रवेश पत्र पर स्वतः दिखाई देंगी। इससे बोर्ड को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि परीक्षा केंद्र पर इन छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाएं, जैसे अतिरिक्त समय या विशेष बैठने की व्यवस्था, उपलब्ध हों|