मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पूरन लाल मेहरा (38), निवासी ग्राम डिंहूटा के रूप में हुई है। मरने से पहले पूरन लाल ने अपनी हथेली पर लिखा – “मेरी मौत का जिम्मेदार राजपाल सर, बहोरीबंद हैं।”

घटना 2 सितंबर की शाम लगभग 6 बजे की है। मृतक के पिता सुमेरा मेहरा (66) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा गांव के चिकना भरका के पास चिरहुल के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे बैठा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बहोरीबंद टीआई अखिलेश दहिया ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
घटना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हैं। वे सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किस दबाव या परिस्थितियों ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया।