Maharashtra: मुंबई में धमाकों की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार; ‘लश्कर-ए-जिहादी’ के नाम से भेजा था संदेश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

  • धमकी भरा संदेश: मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर संदेश आया, जिसमें दावा किया गया कि

    • मुंबई के 34 वाहनों में मानव बम लगाए गए हैं

    • विस्फोट के लिए 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल होगा।

    • 14 पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने की बात कही गई।

    • संदेश में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन का नाम शामिल था।

मुंबई में 14 आतंकी, 400 किलो RDX...', लश्कर-ए-जिहादी ने दी 34 गाड़ियों में  बम रखने की धमकी - Mumbai Terror Threat 14 Terrorists 400kg RDX Alert During  Ganesh Festival

  • गिरफ्तारी:

    • मुंबई क्राइम ब्रांच ने अश्विन कुमार सुप्रा (50), निवासी नोएडा को गिरफ्तार किया।

    • आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है

    • धमकी में इस्तेमाल किया गया फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया गया।

    • उसे नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है, आगे की पूछताछ जारी है।

  • पुलिस की कार्रवाई:

    • धमकी मिलते ही मुंबई और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी किया गया।

    • शहरभर में सुरक्षा बढ़ाई गई और हर पहलू से जांच शुरू की गई।

👉 यह साफ है कि आरोपी ने पुलिस और शहर को दहशत में डालने के लिए यह झूठी धमकी दी थी, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई