UP Police: मिर्जापुर में चला तबादला एक्सप्रेस, 14 चौकी प्रभारी समेत 47 पुलिसकर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला
मिर्जापुर जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मंगलवार देर रात 14 चौकी प्रभारी और 47 अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती में बदलाव किया। कई चौकी प्रभारी लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात थे, वहीं कुछ पद कार्रवाई के बाद खाली चल रहे थे।
चौकी प्रभारी स्तर पर तबादले
-
निरीक्षक मनोज कुमार को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना अहरौरा भेजा गया।
-
उपनिरीक्षक वंश नारायण राय को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी शेरवां,
-
मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लहंगपुर,
-
कृष्णकांत त्रिपाठी को अष्टभुजा से चौकी प्रभारी नटवां,
-
आशीष कुमार सिंह को शेरवां से अहरौरा नगर,
-
अजय कुमार मिश्रा को थाना चुनार से विंध्यधाम,
-
संजय सिंह को अदलहाट से बेलतर,
-
धनंजय कुमार राय को शास्त्री ब्रिज से कचहरी,
-
राजेश कुमार पांडेय को कचहरी से सक्तेशगढ़,
-
पुनीत कुमार गुप्ता को कस्बा कछवां से शास्त्री ब्रिज,
-
सुनील कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से अष्टभुजा,
-
अनिल कुमार सिंह को नटवा से तिलाव,
-
विनय कुमार दुबे को पुलिस लाइन से कस्बा कछवां,
-
कुंवर मनोज सिंह को पुलिस लाइन से दुबार कला,
-
संजय कुमार को पुलिस लाइन से बरौधा,
-
विजय कुमार राय को लहंगपुर से अदलहाट,
-
राजकरन सिंह को बरौधा से चुनार भेजा गया।
थानों में तैनाती बदलाव
धर्मेंद्र कुमार, बृजेश तिवारी, कमलेश यादव, मनोज सिंह, दयाशंकर मिश्र, संतोष राय, अनिल ओझा, नरेंद्र यादव, नान्हक सिंह, काशी सिंह, सुभाष यादव, विजय मिश्रा, राजेश रमण राय सहित कई उपनिरीक्षकों को अलग-अलग थानों में स्थानांतरित किया गया है।
महिला पुलिस कर्मियों का तबादला
महिला पुलिसकर्मियों में
-
प्रेमशिला कुशवाहा को ड्रमंडगंज से शिकायत प्रकोष्ठ,
-
सुमन कुशवाहा को यूपी-112 से कोतवाली देहात,
-
सौम्या शुक्ला और चंद्रकला प्रजापति को विंध्यधाम सुरक्षा में,
-
अर्चना को जमालपुर से चील्ह,
-
तनु पांडेय को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात,
-
कृष्णा देवी को चुनार से वन स्टाफ सेंटर
आदि स्थानों पर भेजा गया है।