हाल ही में सोशल मीडिया और क्रिकेट फोरम्स पर वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह की तुलना को लेकर बहस तेज हो गई, लेकिन अकरम ने खुद इस विवाद पर बड़ा बयान देकर स्थिति साफ कर दी।

90 के दशक के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह से अपनी तुलना पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह सब बेकार की बहस है, जैसे कहते हैं ‘बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना’। अकरम ने माना कि बुमराह अपने समय के महान गेंदबाज हैं और तुलना की कोई जरूरत ही नहीं है। वसीम अकरम ने ये बातें पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी के शो ‘हारना मना है’ पर कहीं।

‘हर युग का अपना महत्व’
हाल ही में सोशल मीडिया और क्रिकेट फोरम्स पर वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह की तुलना को लेकर बहस तेज हो गई, लेकिन अकरम ने खुद इस विवाद पर बड़ा बयान देकर स्थिति साफ कर दी। अकरम ने बुमराह की गेंदबाजी की खूबियों को गिनाते हुए कहा कि उनका अनोखा एक्शन, तेज रफ्तार और भारतीय टीम मैनेजमेंट से मिलने वाला बेहतरीन सहयोग उन्हें अलग स्तर पर ले जाता है। अकरम ने यह भी स्पष्ट किया कि अलग-अलग दौर की परिस्थितियां और चुनौतियां अलग होती हैं। उनके मुताबिक, हर महान गेंदबाज अपनी पीढ़ी के हिसाब से परिभाषित होता है। बुमराह आज के समय के महान गेंदबाज हैं, जैसे अकरम अपने दौर में माने जाते थे। उन्होंने साफ कहा कि बुमराह आज के युग के चैंपियन हैं, जैसे वह अपने दौर के थे।
हाल ही में सोशल मीडिया और क्रिकेट फोरम्स पर वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह की तुलना को लेकर बहस तेज हो गई, लेकिन अकरम ने खुद इस विवाद पर बड़ा बयान देकर स्थिति साफ कर दी। अकरम ने बुमराह की गेंदबाजी की खूबियों को गिनाते हुए कहा कि उनका अनोखा एक्शन, तेज रफ्तार और भारतीय टीम मैनेजमेंट से मिलने वाला बेहतरीन सहयोग उन्हें अलग स्तर पर ले जाता है। अकरम ने यह भी स्पष्ट किया कि अलग-अलग दौर की परिस्थितियां और चुनौतियां अलग होती हैं। उनके मुताबिक, हर महान गेंदबाज अपनी पीढ़ी के हिसाब से परिभाषित होता है। बुमराह आज के समय के महान गेंदबाज हैं, जैसे अकरम अपने दौर में माने जाते थे। उन्होंने साफ कहा कि बुमराह आज के युग के चैंपियन हैं, जैसे वह अपने दौर के थे।

तुलना पर वसीम अकरम का साफ जवाब
उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं। उनका एक अलग तरह का एक्शन है, उनके पास रफ्तार है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जिस तरह उन्हें मैनेज किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। 90 के दशक और आज के समय की तुलना करना असंभव है। वह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और मैं बाएं हाथ का। सोशल मीडिया पर लोग जो बहस करते हैं, वह तो बिल्कुल ‘बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसा है। न मुझे इसकी परवाह है, न बुमराह को। लोग आपस में लड़ते रहते हैं। वह आधुनिक दौर के महान गेंदबाज हैं। मैं अपने दौर में था और मैंने अपना काम किया। मुझे मानना होगा कि वह बेहद प्रभावशाली गेंदबाज हैं।’
उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं। उनका एक अलग तरह का एक्शन है, उनके पास रफ्तार है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जिस तरह उन्हें मैनेज किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। 90 के दशक और आज के समय की तुलना करना असंभव है। वह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और मैं बाएं हाथ का। सोशल मीडिया पर लोग जो बहस करते हैं, वह तो बिल्कुल ‘बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसा है। न मुझे इसकी परवाह है, न बुमराह को। लोग आपस में लड़ते रहते हैं। वह आधुनिक दौर के महान गेंदबाज हैं। मैं अपने दौर में था और मैंने अपना काम किया। मुझे मानना होगा कि वह बेहद प्रभावशाली गेंदबाज हैं।’

एरॉन ने अकरम के सामने बुमराह को बेहतर बताया
पूर्व भारतीय गेंदबाज वरुण एरॉन ने उसी शो में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में वसीम अकरम से भी ज्यादा विकेट लिए हैं। यह उनके क्लास और काबिलियत को साबित करता है। एरॉन ने इस बहस में बुमराह का पक्ष लेते हुए कहा, ‘उन्हें जीनियस कहना भी कम होगा। उन्होंने अब SENA (द. अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में वसीम अकरम से ज्यादा विकेट ले लिए हैं। यह अपने आप में सब कुछ कह देता है, क्योंकि वसीम अकरम शायद दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे और बुमराह भी उसी स्तर पर हैं, अगर उनसे बेहतर नहीं।’
पूर्व भारतीय गेंदबाज वरुण एरॉन ने उसी शो में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में वसीम अकरम से भी ज्यादा विकेट लिए हैं। यह उनके क्लास और काबिलियत को साबित करता है। एरॉन ने इस बहस में बुमराह का पक्ष लेते हुए कहा, ‘उन्हें जीनियस कहना भी कम होगा। उन्होंने अब SENA (द. अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में वसीम अकरम से ज्यादा विकेट ले लिए हैं। यह अपने आप में सब कुछ कह देता है, क्योंकि वसीम अकरम शायद दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे और बुमराह भी उसी स्तर पर हैं, अगर उनसे बेहतर नहीं।’

शॉन टेट ने बुमराह की तकनीकी खूबी बताई
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए बुमराह की तकनीकी दक्षता की सराहना की। उन्होंने कहा कि बुमराह कलाई का इस्तेमाल कर गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने में माहिर हैं और उनका बाउंसर भी बेहद खतरनाक है। यही वजह है कि वे हर तरह की पिच पर असरदार साबित होते हैं। टेट ने बुमराह की गेंदबाजी तकनीक पर बात करते हुए कहा, ‘बुमराह की गेंदबाजी अद्भुत है। उनकी कलाई का इस्तेमाल बेहतरीन है, वह गेंद को स्विंग और सीम दोनों तरीकों से मूव करा सकते हैं। साथ ही उनके पास सटीक बाउंसर फेंकने की ताकत है, जो बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक बन जाता है।’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए बुमराह की तकनीकी दक्षता की सराहना की। उन्होंने कहा कि बुमराह कलाई का इस्तेमाल कर गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने में माहिर हैं और उनका बाउंसर भी बेहद खतरनाक है। यही वजह है कि वे हर तरह की पिच पर असरदार साबित होते हैं। टेट ने बुमराह की गेंदबाजी तकनीक पर बात करते हुए कहा, ‘बुमराह की गेंदबाजी अद्भुत है। उनकी कलाई का इस्तेमाल बेहतरीन है, वह गेंद को स्विंग और सीम दोनों तरीकों से मूव करा सकते हैं। साथ ही उनके पास सटीक बाउंसर फेंकने की ताकत है, जो बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक बन जाता है।’