
लखनऊ। कैंट में दो बदमाशों ने रविवार को आदर्श नगर निवासी महिला का पर्स लूट लिया। शोर सुनकर दौड़े उनके बेटे ने पिता व पड़ोसी के सहयोग से बदमाशों को पकड़ लिया। कैंट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया।
चंद्रकेत नारायण के मुताबिक शाम छह बजे उनकी मां सुमांति देवी मंदिर जा रही थीं। वह घर से कुछ दूर ही पहुंची थीं कि एसबीआई रोड पर पीछे से आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स लूट लिया। सुमांति के शोर मचाने पर चंद्रकेत, उनके पिता व पड़ोसी बाहर आए तो बदमाश भागकर एक प्लॉट के पास पहुंच गए। इसकी बाउंड्री फांदते वक्त हाथ में कांच धंसने से एक बदमाश गिर पड़ा। इसके बाद चंद्रकेत ने उसे व उसके साथी को पकड़ लिया।
पुलिस को जानकारी दी गई। बदमाशों की तलाशी लेने पर पर्स मिल गया। थानाध्यक्ष गुरप्रीत कौर ने बताया कि भागते समय कैंट के भगवंत नगर निवासी विजय के हाथ में चोट लगी थी। उसका उपचार कराया गया है। विजय और उसके साथी शारदानगर के विक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।