Bihar Crime: चेन छिनतई के दौरान एयरफोर्स जवान को बदमाशों ने मारी गोली, बहादुरी दिखाकर पत्नी ने बदमाश को पकड़ा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया अनुमंडल के जैतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े लूट की कोशिश के दौरान एयरफोर्स जवान को गोली मार दी गई। हालांकि, वारदात के दौरान जवान की पत्नी ने अदम्य साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और हेलमेट से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

West Champaran News: पत्नी की मौत के मामले में सेना के जवान को उम्रकैद, इस  साक्ष्य ने दिलाई सजा - West Champaran News Army jawan gets life  imprisonment in wife death case

घटना कैसे हुई

पीड़ित जवान की पहचान अभिषेक सिंह के रूप में हुई है, जो जयमल डुमरी गांव (पारू थाना क्षेत्र) के रहने वाले हैं और वर्तमान में ग्वालियर में तैनात हैं। हाल ही में 7 जून को उनकी शादी हुई थी और वे 14 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।
बुधवार को वह पत्नी के साथ बाइक से मंदिर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी पत्नी के गले से चेन छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें अभिषेक घायल हो गए।

पत्नी का बहादुरी भरा कदम

गोलियां चलने के बावजूद पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया और हेलमेट से उसकी पिटाई शुरू कर दी। उनकी चीख-पुकार पर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और बदमाश की जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही एसडीपीओ सरैया और जैतपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना में शामिल दोनों बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं और गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई