Bareilly News: होटल संचालक को कार सवार युवकों ने पीटा, रिपोर्ट दर्ज

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Car Went Out Of Control And Entered The Ramada Hotel In Bareilly - Amar  Ujala Hindi News Live - Bareilly News:महिला अधिवक्ता ने स्टार्ट की कार,  अनियंत्रित होकर रमाडा होटल में घुसी,

फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार देर रात दिल्ली हाईवे पर टोल प्लाजा के पास मौजूद एक होटल पर चाय पीने के बहाने से आए कार सवार पांच लोगों ने होटल संचालक को हाॅकी, लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनको मेडिकल के लिए भेजा है।

गांव जगतपुर काशीराम निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के पास दिल्ली हाईवे के किनारे उनका शगुन टी स्टाल होटल है। पीड़ित के मुताबिक सोमवार देर रात 11 बजे कार सवार पांच लोग होटल पर आए। चाय बनाने का ऑर्डर दिया। होटल संचालक नरेंद्र सिंह चाय बनाने को जैसे ही उठे। कार सवार पांचों लोगों ने उन पर हॉकी, डंडे आदि से हमला कर घायल कर दिया।

आसपास के होटल संचालक,दुकानदारों ने नरेंद्र सिंह को उठाया। हमले से उनका सिर फट गया। शरीर पर भी काफी चोटें आई हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई