Pawan Singh: एक करोड़ से फिल्म बनाई, मुनाफा कमाया, हिस्सा नहीं दिया; पवन सिंह सहित चार के खिलाफ एफआईआर

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

वाराणसी। भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ वाराणसी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। होटल कारोबारी विशाल सिंह की ओर से दाखिल किए गए आवेदन पर सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में यह केस दर्ज हुआ।

यूपी में है मेरा दबदबा... पवन सिंह ने की होटल व्यापारी विशाल सिंह के साथ  करोड़ों की ठगी? पैसे मांगने पर दी ये धमकी - I have influence in UP Pawan  Singh

क्या है मामला

नदेसर निवासी कारोबारी विशाल सिंह का आरोप है कि 2017 में उनकी पहचान पुणे के प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय से हुई। दंपती ने उन्हें फिल्म निर्माण में निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रस्ताव दिया और आश्वस्त किया कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह को फिल्म में लिया जाएगा। साथ ही खर्च की राशि सरकार से सब्सिडी के रूप में वापस मिलने का भी दावा किया गया।

मई 2018 में नदेसर स्थित एक कार्यालय में विशाल सिंह की मुलाकात पवन सिंह से कराई गई। इसके बाद निवेश का दबाव बनाते हुए उनकी कंपनी श्रेयस फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के खाते में किस्तों में 32.60 लाख रुपये जमा कराए गए।

आरोप

  • फिल्म की शूटिंग नवंबर 2018 में शुरू हुई।

  • इस दौरान आरोपियों ने एक समझौते का कूटरचित दस्तावेज तैयार किया, जिसमें मुनाफे का बंटवारा तय किया गया – 50% निर्माता, 25% सह-निर्माता, 20% अभिनेता और 5% निर्देशक को।

  • लेकिन फिल्म पूरी होने के बाद निवेशक को हिस्सेदारी नहीं दी गई और कथित रूप से 1.13 करोड़ रुपये का गबन कर लिया गया।

सीजेएम मनीष कुमार के आदेश पर पवन सिंह, फिल्म निर्माता अरविंद चौबे, प्रेमशंकर राय और सीमा राय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश को सौंपी गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई