सार
Pawan Kalyan Hindi Remake Movies: साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन कल्याण ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के रीमेक में काम किया है, जो साउथ में काफी चर्चित हुई। जानिए उन फिल्मों के बारे में।

पवन कल्याण ने अपनी फिल्मों के जरिए देशभर में एक अलग पहचान बनाई। अभिनेता को सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि राजनीति के लिए भी पहचाना जाता है। साथ ही आपको बताते चलें कि पवन कल्याण ने ऐसी कई साउथ फिल्में की हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक रही हैं। आज अभिनेता के जन्मदिन पर जानेंगे उन फिल्मों के बारे में। आइए जानते हैं।

कयामत से कयामत तक
साल 1988 में रिलीज आमिर खान और जूही चावला की बॉलीवुड फिल्म ‘कयामत से कयामत’ की तेलुगु रीमेक ‘अक्कड़ा अम्मई इक्कड़ा अब्बाई’ थी, जिसे 1996 में रिलीज किया गया था। इस रीमेक में पवन कल्याण मुख्य अभिनेता के रूप में थे। आपको बताते चलें कि यह अभिनेता की डेब्यू फिल्म थी।

जो जीता वही सिकंदर
साल 1999 में पवन कल्याण की फिल्म ‘थम्मुडू’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म आमिर खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ की रीमेक थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी।

लव आज कल
2009 में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म की तेलुगु रीमेक ‘तीन मारी’ बनी थी, जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में नजर आए थे, यह 2011 में रिलीज हुई थी। इस साउथ रीमेक को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

दबंग
2012 में आई पवन कल्याण की ‘गब्बर सिंह’, सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का रीमेक है, जो 2010 में आई थी। ‘दबंग’ फिल्म की तरह ही पवन कल्याण की गब्बर सिंह भी ब्लॉकबस्टर रही थी। साउथ अभिनेता की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था।

ओह मॉय गॉड
अक्षय कुमार और परेश रावल की चर्चित फिल्म ‘ओह मॉय गॉड’ की तेलुगु रीमेक ‘गोपाला गोपाला’ बनी थी। ‘गोपाला गोपाला’ में पवन कल्याण ने भगवान का किरदार निभाया था। जहां एक और बॉलीवुड की ‘ओएमजी’ 2012 में रिलीज हुई थी, तो ‘गोपाला गोपाला’ 2015 में आई थी।

दबंग 2
बॉलीवुड की फिल्म ‘दबंग’ ही नहीं, बल्कि ‘दबंग 2’ का भी तेलुगु में रीमेक बना था, जिसे ‘सरदार गब्बर सिंह’ नाम से बनाया गया था। ‘दबंग 2’ साल 2012 में रिलीज हुई थी, वहीं ‘सरदार गब्बर सिंह’ 2016 में आई थी।

पिंक
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘पिंक’, साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का तेलुगु रीमेक’ वकील साब’ नाम से बना थी, जो 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पवन कल्याण ने अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।