Mrunal Thakur: बिपाशा के बाद अब मृणाल का अनुष्का शर्मा पर तंज? बोलीं- ‘वो अब काम नहीं करती पर…’

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Mrunal Thakur Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अब बिपाशा बसु के साथ हुए विवाद के बाद एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। इस बार मृणाल ने सीधे तौर पर तो नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा पर तंज कस दिया।

 

mrunal thakur talks about anushka sharma replacing her sultan controversy viral video

विस्तार

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी उनकी फिल्मों को लेकर चर्चा होती है तो कभी उनके बयानों की वजह से। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु को लेकर बॉडी शेमिंग वाली बात की थी। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ‘सुल्तान’ फिल्म को ठुकराने और अनुष्का शर्मा को लेकर तंज कसने की बात कही है। इसी के चलते वह एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गई हैं।

‘सुल्तान’ को ठुकराने का दावा
मृणाल ठाकुर ने हाल ही में बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वह सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ से डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन उन्होंने खुद ही इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगा कि वह तैयार नहीं थीं। उनका कहना था कि अगर वह उस समय यह फिल्म करतीं तो शायद अपनी पहचान खो देतीं। हालांकि, उसी फिल्म में जिस अभिनेत्री ने काम किया, आज वह फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, जबकि मृणाल लगातार काम कर रही हैं। हालांकि पॉडकास्ट का ये वीडियो कितना पुराना है, फिलहाल इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है।

अनुष्का शर्मा का नाम क्यों आया चर्चा में
भले ही मृणाल ने किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि उनका इशारा अनुष्का शर्मा की ओर था। सुल्तान में अनुष्का ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। मगर बीते कुछ वर्षों से अनुष्का बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं, इसी कारण लोग मृणाल के बयान को उन्हीं से जोड़ रहे हैं।
फिर ट्रोल होने लगीं मृणाल ठाकुर
वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स ने मृणाल को घेरना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उन्हें मतलबी तक कह डाला और यह भी लिखा कि खुद को ऊपर दिखाने के लिए किसी और महिला को नीचा दिखाना गलत है। कुछ यूजर्स ने तंज कसा कि अगर मृणाल उस फिल्म में होतीं तो शायद उतना जादू नहीं चल पाता जितना सलमान और अनुष्का की जोड़ी ने दिखाया।

पहले भी आ चुकीं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब मृणाल ठाकुर को उनके बयानों की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी हो। इससे पहले बिपाशा बसु को लेकर उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें वह उनकी बॉडी पर मजाक कर रही थीं। उस वक्त भी लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद मृणाल को सफाई देते हुए कहना पड़ा था कि वह उनके करियर के शुरुआती दिन थे और उन्होंने अनजाने में यह गलती की।

करियर की ओर बढ़ते कदम
बावजूद इसके, मृणाल ठाकुर का करियर लगातार ऊंचाइयों पर है। टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने के बाद उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट हासिल किए और उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई। हाल ही में उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्म में काम किया और अब उनके पास कई नए प्रोजेक्ट्स हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई