बड़ौत के हिलवाड़ी गांव में बृहस्पतिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कक्षा 10 के छात्र पर तीन युवकों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने छात्र के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया और मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल छात्र की पहचान जनता इंटर कॉलेज हिलवाड़ी के छात्र ताबिश पुत्र इंतजार के रूप में हुई है। वह रोजाना की तरह पढ़ाई के लिए स्कूल जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाकर तीन युवकों ने हमला कर दिया।
लहूलुहान हालत में छात्र सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह घटना हुई।