ग्रेटर नोएडा: ATM के कार्ड रीडर पर फेवीक्विक लगाकर फंसाने वाले बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से घायल

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Thugs are now withdrawing cash by tampering with ATM, cash deposit machine,  in such a way that even the bank does not know | धोखाधड़ी का नया तरीका: ठग  अब एटीएम और

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर शाम एटीएम में ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। गोली लगने से घायल हुए इस बदमाश की पहचान सन्नी उर्फ नितेश बाबू निवासी गांव लहरापुर थाना बिधूना औरैया के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में गांव ममूरा में रह रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, तीन अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम याम्हा कट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से भागने लगा। हड़बड़ाहट में उसकी बाइक कच्ची सड़क पर फिसलकर गिर गई। खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि सन्नी उर्फ नितेश बाबू अपने साथियों के साथ एटीएम में घुसकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। उसका तरीका बेहद शातिराना था।

आरोपी मशीन में कार्ड डालने वाले स्लॉट पर फेविकॉल या फेवीक्विक चिपका देता था। इससे पीड़ितों का कार्ड मशीन में फंस जाता था। उसी समय मौके पर पहुंचे उसके साथी सुमित व संजय मददगार बनकर पीड़ितों को झांसे में लेते थे। वह पीड़ितों को हेल्पलाइन नंबर के नाम पर असल में सन्नी का मोबाइल नंबर देते थे। इसके बाद सन्नी खुद बैंक अधिकारी बनकर पीड़ित से एटीएम का पिन पूछता और उन्हें बैंक जाकर कार्ड निकालने की सलाह देता था।

सबसे ज्यादा पड़ गई