HDFC Bank: बचत खातों की न्यूनतम औसत मासिक जमा राशि में नहीं हुआ कोई बदलाव, बैंक ने बयान जारी कर बताया|

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि हर तरह की मूल्यवर्धित सेवाओं के आधार पर औसत मासिक शेष राशि की अलग-अलग आवश्यकताएं होती हैं। बैंक ने बताया है कि नियमित सेविंग्स खाते के लिए एएमबी 10,000 रुपए और सेविंग्स मैक्स खाते के लिए एएमबी 25,000 रुपए ही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

There is no change in the minimum average monthly deposit amount of savings accounts, says HDFC Bank

विस्तार

एचडीएफसी बैंक ने एक स्पष्टीकरण जारी कर बताया है कि बचत खाते के लिए औसत मासिक शेष राशि (एएमबी) की आवश्यकता में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एचडीएफसी बैंक ग्राहकों की प्रोफाइल केआधार पर कई प्रकार के बचत खातों की सुविधा प्रदान करता है।

बैंक ने कहा है कि हर तरह की मूल्यवर्धित सेवाओं के आधार पर औसत मासिक शेष राशि की अलग-अलग आवश्यकताएं होती हैं। बैंक ने बताया है कि नियमित सेविंग्स खाते के लिए एएमबी 10,000 रुपए और सेविंग्स मैक्स खाते के लिए एएमबी 25,000 रुपए ही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एचडीएफसी बैंक ने अपनी ओर से जारी स्पष्टीकरण में बताया कि ग्राहक प्रोफाइल के आधार पर बचत खातों की सुविधा सभी प्रकार के ग्रामीण, अर्ध-शहरी, शहरी और महानगरीय शाखाओं में उपलब्ध हैं। बैंक ने कहा है कि महानगरीय क्षेत्रों में ग्राहकों के उपयोग को देखते हुए, बैंक बड़े शहरों की शाखाओं में नए खाते खोलने वाले ग्राहकों को सेविंग्स मैक्स खाता प्रदान करने को प्राथमिकता देगा। मीडिया में न्यूनतम जमा राशि बढ़ाने की खबरें आने के बाद बैंक ने स्पष्टीकरण जारी कर अपना पक्ष रखा है।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *