Bihar News: सिगरेट के पैसे मांगने पर पिस्तौल दिखा धमकाने वाले बदमाश को ग्रामीणों ने धुना, किया पुलिस के हवाले

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सिगरेट पीकर पैसे देने से किया इनकार
चश्मदीदों के अनुसार, तीनों बदमाश बाइक से माधोपुर गांव के समीप एक किराना दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगी। सिगरेट पीने के बाद जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उन्होंने धौंस जमाते हुए मना कर दिया। विवाद बढ़ा तो उनमें से एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर दुकानदार को ठोक देने की धमकी दी।

शोर मचाने पर जुटे ग्रामीण, पीटकर पुलिस को सौंपा
दुकानदार ने जान बचाने के लिए जोर-जोर से शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जुट गए। दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए, लेकिन पिस्तौल निकालकर धमकाने वाले को ग्रामीणों ने धर दबोचा और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को पिस्तौल समेत पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से दो बाइक भी जब्त कीं। घायल बदमाश को मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दो बदमाश फरार, पुलिस तलाश में जुटी
मनेर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बदमाश को पिस्तौल और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj