SIR Bihar : मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम जारी; चुनाव आयोग के इस लिंक से ढूंढ़े अपना विवरण|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच मुकाबले से पहले विपक्ष-चुनाव आयोग के बीच जंग दिख रही है। कल आयोग ने वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी को चेतावनी दी। आज अपनी सफाई में सभी हटाए वोटरों की सूची जारी कर दी।

SIR Bihar SIR deleted voter list issued by election commission of india search deleted list link

विस्तार

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद हटाए गए 65 लाख वोटरों का विवरण पब्लिक डोमेन में जारी कर दिया है। 01 अगस्त को जारी विशेष गहन पुनरीक्षण के ड्राफ्ट में यह नाम नहीं थे, जिनके कारण विपक्षी दल चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे थे। रविवार से बिहार में इसी मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले थे। जिस दिन यह यात्रा शुरू हुई, उसी दिन दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने संवाददाता सम्मेलन में वोट चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। अब अगले दिन सुबह-सुबह सभी 65 लाख वोटरों की सूची जारी कर दी गई है।

देखिए, कैसे देखें हटे मतदाता अपना लिंक
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण में डिलीट हुए वोटरों की सूची बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी कराई है, जैसे वोटर लिस्ट और बाकी जानकारी जारी की गई थी। बिहार चुनाव से पहले विपक्षी दल इस मुद्दे पर हंगामा करते रहे थे और सोमवार को सुबह ही इस हंगामे को शांत करने के लिए आयोग ने यह बड़ा कदम उठा लिया। इसके बाद अब देखना है कि इन 65 लाख में से कितने लोग आपत्ति के लिए सामने आते हैं, क्योंकि दावा-आपत्ति की प्रक्रिया इस सूची के जारी होने के पहले से चल रही थी। फिलहाल सूची देखने के लिए यह लिंक पेस्ट करें

देखें कि इस लिंक से आखिर निकाला क्या जाएगा?
भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल पर बिहार के इन 65 लाख वोटरों की सूची जारी की गई है। शीर्षक है- “मतदाताओं की सूची, जिनके नाम 2025 तक बिहार मतदाता सूची में थे, लेकिन 01.08.2025 की ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं हैं।” इसका लिंक https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html है। जब इस लिंक पर आगे बढ़ेंगे तो दो विकल्प आता है। पहला विकल्प वोटर कार्ड नंबर (EPIC) डालकर देखने का और दूसरा विधानसभा और भाग संख्या अनुसार सूची डाउनलोड करने का। इपिक डालकर खोजने पर किसी एक वोटर की अपडेट जानकारी दिखेगी। जबकि, दूसरे विकल्प से जाने पर बूथ के वोटरों की सूची मिलेगी।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA