Bihar News: पटना में युवक की हत्या, सो रहा था, अपराधी ने घर घुसकर कनपटी में मारी गोली; जानिए पूरा मामला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत स्थित लाला बागी गांव में निर्माण ही मकान में सो रहे एक युवक को अपराधियों ने प्रेम प्रसंग को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक सोमवार की सुबह उठाने के लिए परिवार के सदस्य पहुंचे तो उसकी हालत और मरा हुआ देखकर रोने बिलखने लगे। युवक नींद की अवस्था में ही कनपटी में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करें आगे की कार्रवाई में जुटी रही। हत्या की घटना की सूचना के बाद गांव के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

कनपटी में अपराधियों ने सटाकर गोली मारी

मां बोली- लड़की पक्ष के लोगों ने करवाई हत्या
घटना को लेकर मृत युवक राजकुमार की मां क्या कहना है कि युवक के गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। दो माह पूर्व प्रेम प्रसंग मामले में दोनों की भागने की बात लड़की पक्ष के लोगों ने कही थी। लेकिन, लड़का अपने घर पर ही मौजूद था। इसी तरह मामले का समझौता हो गया था। लड़की गांव की रहने वाली है। वह हमेशा दोनों आपस में मिलते जुलते थे। मृतक युवक की मां का आरोप है लड़की पक्ष के लोगों ने दुश्मनी के नियत से उसकी हत्या कर दी है। मृतक युवक की मां ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व ही युवक के पिता की भी मौत हो गई थी। इधर इस संबंध में एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रेम प्रसंग में हत्या करने की जानकारी मिली है। मृतक युवक जिस लड़की से प्रेम करता था उसके भाई को यह रिश्ता पसंद नहीं था। इसी को लेकर युवक की हत्या की गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj