एएनएम हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में दबोचा हत्यारोपी, सामने आई मर्डर की ये वजह

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

मुजफ्फरनगर जनपद में एएनएम की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया। आराेपी पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुआ है।

Big revelation in ANM murder case: Accused arrested in police encounter, this reason of murder revealed

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस ने एएनएम के हत्यारोपी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर उसने ही एएनएम की हत्या उसके मुंह पर तकिया रखकर और घूंसे मारकर की थी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव में एएनएम की उसके घर में ही बुधवार रात हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

घटना के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार रात में जब शहर कोतवाली पुलिस की टीम गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का आरोपी बंटी गांव से दूसरी तरफ वाले रास्ते की तरफ एक प्लाट के पास बैठा है।

उन्होंने बताया कि वह पुलिस को देखकर खाली प्लाट की ओर भागने लगा। भागते हुए उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ में उसने अपना नाम बंटी बताया। दबोचे गए आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबुद्दीनपुर में रेलवे कर्मचारी की मां एएनएम बबीता (55) की घर में ही धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। शव घर में ही बिस्तर पर पड़ा मिला।

बबीता स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर गांव मलीरा में तैनात थीं। मृतका का पुत्र गौरव रेलवे विभाग मेरठ में गार्ड की नौकरी करता है। मृतका और उसका पुत्र सुबह अपनी ड्यूटी पर जाते हैं और देर शाम तक घर आ जाते हैं।

गौरव की पत्नी मोनिका दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी ढाई वर्ष की पुत्री के साथ दिल्ली में ही रहती हैं। बुधवार देर शाम बबीता ड्यूटी से वापस आ गई थी, जबकि उसका पुत्र गौरव नहीं आया था।

रात करीब पौने नौ बजे पड़ोस में रहने वाली बबीता की रिश्तेदार गीता उसके घर गई, तो उसने देखा कि बबीता बेड पर पड़ी हुई थी और उसकी चुनरी खून में सनी हुई थी। उसके चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान थे।