War 2: कैसे सबसे महंगी एक्शन फिल्म बनी ‘वॉर 2’, रजनीकांत की ‘कूली’ को देगी कड़ी टक्कर; पढ़िए एक्सपर्ट्स की राय

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

War 2 Vs Coolie Box Office Clash: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ ने स्केल, स्टारपावर और प्रोडक्शन वैल्यू में ‘पठान’ (330 करोड़) और ‘टाइगर 3’ (300 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म न सिर्फ एक्शन, बल्कि अपने प्रोडक्शन मॉडल और मार्केट वैल्यू को लेकर भी चर्चा में है।

Hrithik Roshan Jr NTR Starrer War 2 Vs Rajinikanth Coolie Prediction Know Experts Advise400 करोड़ का बजट, 90 करोड़ में तेलुगु राइट्स और सुपरस्टार्स को मुनाफे में हिस्सेदारी। ‘वॉर 2’ संभवत: बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनने वाली है। फिल्म में पानी की तरह पैसा कहां बहाया गया? और इससे थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को इतनी उम्मीद क्यों हैं? जानते हैं इस खास रिपोर्ट में।

इंटरनेशनल शूट और वीएफएक्स

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर शूट किया है। इसमें हॉलीवुड स्टंट- कोरियोग्राफर्स की मदद से बोट चेज, कार एक्शन और हैंड-टू-हैंड फाइट सीन शामिल किए गए हैं। ड्रोन शॉट्स, ग्रीन स्क्रीन और हाई-क्वालिटी वीएफएक्स की वजह से पोस्ट-प्रोडक्शन का खर्च काफी बढ़ा।

Hrithik Roshan Jr NTR Starrer War 2 Vs Rajinikanth Coolie Prediction Know Experts Advise

आईमैक्स और डॉल्बी सिनेमा रिलीज
‘वॉर 2’ भारत की पहली फिल्म होगी जो डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी। साथ ही इसे आईमैक्स स्क्रीन्स पर भी रिलीज किया जाएगा। इसके लिए खास कैमरा इक्विपमेंट और मास्टरिंग की जरूरत होती है, जो कि बहुत महंगा है।

हॉलीवुड स्टंट टीम और सिक्योरिटी
फिल्म में काम कर रही इंटरनेशनल स्टंट टीमें न सिर्फ महंगी हैं, बल्कि उनके साथ शूटिंग के दौरान बीमा, सुरक्षा और बॉडी डबल्स का खर्च भी जुड़ा होता है।

म्यूजिक और प्रमोशन
फिल्म के ग्लोबल डिजिटल कैंपेन, सोशल मीडिया, इंटरनेशनल म्यूजिक स्कोर और डबिंग पर भी बड़ी रकम खर्च की गई है।

Hrithik Roshan Jr NTR Starrer War 2 Vs Rajinikanth Coolie Prediction Know Experts Advise

इंटरनेशनल स्केल पर 6 देशों में शूटिंग
‘वॉर 2’ की शूटिंग 150 दिनों में 6 देशों में हुई है। स्पेन के सलामांका और मैड्रिड में कार चेज सीन, अबू धाबी में बोट चेज और इटली में एक्शन सीन शूट किए गए। जापान और रूस में भी कुछ अहम सीन फिल्माए गए हैं। क्लाइमैक्स का 15 दिन का शेड्यूल मुंबई में यशराज स्टूडियो और फिल्म सिटी में हुआ है। पूरी शूटिंग बेहद सख्त सिक्योरिटी के बीच की गई ताकि कुछ भी लीक न हो।

फिल्म पर एक्सपर्ट्स की राय
अमर उजाला ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल और ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला से बात करके यह भी समझा कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA