War 2: ‘वॉर 2’ के रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर और ऋतिक में छिड़ी जंग, जानें क्यों दिया एक दूसरे को चैलेंज

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Junior NTR Warning To Hrithik Roshan: जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ के रिलीज से पहले दोनों के बाच अब सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। घबराइए नहीं, ये असली की जंग नहीं बल्कि फिल्म की कहानी से जुड़ी लड़ाई के बारे में ही है।

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दो बड़े सितारे जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन फिल्म रिलीज से कुछ दिन पहले ही दोनों हीरो के बीच एक मजेदार और जोरदार ‘वॉर’ शुरू हो गई है, जो फैंस के लिए किसी खास सरप्राइज से कम नहीं।

junior ntr warning to hrithik roshan before war 2 gets released

ऋतिक ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अपना जवाब भी दिया। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘ठीक है जूनियर एनटीआर, अब तो आपने हद कर दी! मेरे घर के नीचे बिल्कुल असली बिलबोर्ड भेज दिया! चुनौती स्वीकार है। याद रखना, यह सब तुमने शुरू किया है।’

फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट
दोनों सुपरस्टार्स के फिल्म प्रमोट करने का ये तरीका अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर की ये नोंक-झोंक ना सिर्फ फिल्म की उत्सुकता को और बढ़ा रही है, बल्कि दर्शकों के बीच फिल्म के लिए उत्साह को भी दोगुना कर रही है।

वॉर 2 की स्टारकास्ट
‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जबकि इसे प्रोड्यूस किया है आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने। फिल्म में ऋतिक, जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म YRF के स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी है और हिंदी के साथ-साथ तेलुगुऔर तमिल भाषा में भी रिलीज होगी।

फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ है और इसे लेकर दर्शकों की उम्मीदें बहुत ऊंची हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में दोनों हीरो के बीच टक्कर देखने को मिलेगी, जो दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर एक दमदार एक्सपीरियंस साबित हो सकता है।

तेलुगु थिएट्रिकल राइट्स की बड़ी डील
‘वॉर 2’ ने अभी से ही व्यापार की दुनिया में भी हलचल मचा दी है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के तेलुगु थिएट्रिकल राइट्स 90 करोड़ में निर्माता नागा वामसी को बेचे गए हैं। इसका मतलब ये है कि तेलुगु मार्केट से होने वाले सारे मुनाफे का अधिकार अब वामसी के पास होगा। यशराज फिल्म्स ने फिल्म के 400 करोड़ के बजट में से 90 करोड़ की रकम पहले ही प्राप्त कर ली है।

फिल्म की कहानी और क्या है खास?
‘वॉर 2’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है जिसमें कई तरह के ट्विस्ट और एक्शन सीक्वेंस होंगे। फिल्म के एक्शन सीन के बारे में भी खूब चर्चा हो रही है। इसके अलावा यशराज फिल्म्स की हालिया फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता को देखते हुए ये उत्सुकता और भी

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA