Genelia Deshmukh: इस वजह से एक दशक तक फिल्मों से दूर रहीं जेनेलिया देशमुख, इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Genelia Deshmukh Sitaare Zameen Par: जेनेलिया देशमुख लंबे वक्त से फिल्मों से दूर रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने क्यों फिल्मों से दूरी बना ली थी।

Genelia Deshmukh tells why she was far from films now in Aamir Khan sitaare zameen par
जेनेलिया देशमुख बॉलीवुड की सबसे चंचल अभिनेत्रियों में शामिल होती हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी अभिनय किया है। हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने फिल्मों से अचानक ब्रेक ले लिया। वह लगभग एक दशक तक फिल्मों से गायब रहीं। उनके फैंस हैरान थे कि अचानक वह लाइमलाइट से दूर क्यों हो गई थीं। जेनेलिया ने इसकी वजह बताई है।
Genelia Deshmukh tells why she was far from films now in Aamir Khan sitaare zameen par
एक दशक तक फिल्मों से दूर रहीं जेनेलिया
जेनेलिया देशमुख फिल्मों से क्यों दूर हो गईं उन्होंने इसके बारे में साल 2022 में बात की थी। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान जेनेलिया ने बताया ‘पिछले 10 वर्षों तक मैं गृहणी थी। मैंने कुछ नहीं किया। मैं वहां सिर्फ रिश्ते के लिए थी। ईमानदारी से कहूं तो वही मेरी जिंदगी थी।’ उन्होंने बताया ‘गृहणी बनने का काम सबसे कठिन काम है।’
Genelia Deshmukh tells why she was far from films now in Aamir Khan sitaare zameen par
जेनेलिया ने परिवार को दी अहमियत
आपको बता दें कि साल 2012 में रितेश देशमुख से शादी करने के बाद जेनेलिया ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। उन्होंने घर की और मां की जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने अपने बच्चों रियान और राहिल के लिए फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि उन्होंने फिल्मों से संन्यास नहीं लिया था। उन्होंने बस परिवार को ज्यादा अहमियत दी थी।
Genelia Deshmukh tells why she was far from films now in Aamir Khan sitaare zameen par
जेनेलिया में है रियल आकर्षण
जहां कई अभिनेत्रियां ग्लैमरस भूमिकाओं के पीछे भागती हैं, वहीं जेनेलिया अपने आकर्षण के साथ अलग दिखती हैं। जेनेलिया ने बताया कि उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा विज्ञापन करने के लिए अवॉर्ड जीता है। लोग हैरान थे कि एक साधारण दिखने वाली एक्ट्रेस को लोग कैसे इतना ज्यादा पसंद करते हैं।
Genelia Deshmukh tells why she was far from films now in Aamir Khan sitaare zameen par
सितारे जमीन पर में किया बेहतरीन काम
जेनेलिया देशमुख साल 2022 में अपने पति के साथ ‘वेद’ फिल्म में नजर आईं। अब जेनेलिया आमिर खान के साथ फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आई हैं। इसमें उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को हैरान कर दिया है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि एक कोच 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चल रही है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई