बागपत के बड़ौत के लुहारी गांव में पड़ोसी युवक से शादी की जिद पर अड़ी शिवानी (21) को उसके मां बाप, भाई व फुफेरी बहन ने गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद रात में शव जलाकर यमुना में बहा दिया।

मेरी बेटी शिवानी जिससे शादी करना चाहती थी, वह दूसरी जाति का है और उसका घर भी हमारे पड़ोस में है। शिवानी को कई बार समझाया, मगर वह नहीं मान रही थी। पड़ोस में बेटी की शादी करते तो गांव-समाज में बदनामी हो जाती, इसलिए शिवानी को मार डाला। इस तरह पुलिस के सामने हत्यारोपी पिता संजीव उर्फ संजू ने शिवानी की हत्या का कारण बताया।
लुहारी गांव में बेटी शिवानी की हत्या में शामिल पिता संजीव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके दो बेटे व चार बेटियां थीं, इनमें शिवानी पांचवें नंबर की थी। शिवानी पड़ोस के अंकित प्रजापति के साथ शादी करने की जिद कर रही थी, जबकि पड़ोस का मामला होने की वजह से परिवार वाले दूसरी जगह शादी कराना चाहते थे।

इसको लेकर शिवानी का परिवार वालों के साथ कई बार झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ जाता था कि परिवार वाले शिवानी के साथ मारपीट करते थे। शिवानी लगातार अंकित से फोन पर बातचीत करती रहती थी। संजीव ने बताया कि मंगलवार रात भी शिवानी अपने प्रेमी अंकित के साथ शादी की जिद पर अड़ गई और कोर्ट मैरिज करने की बात कहने लगी।

शव जलाकर अस्थियां और राख यमुना में बहा दीं
इससे उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने शिवानी की पिटाई कर दी। इसके बाद शिवानी ने घर में हंगामा किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव जलाकर अस्थियां और राख यमुना में बहाने के बाद मृतका का भाई रवि और उसकी फुफेरी बहन फरार हो गए।
इससे उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने शिवानी की पिटाई कर दी। इसके बाद शिवानी ने घर में हंगामा किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव जलाकर अस्थियां और राख यमुना में बहाने के बाद मृतका का भाई रवि और उसकी फुफेरी बहन फरार हो गए।

प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी बेटी की हत्या
बागपत के बड़ौत के लुहारी गांव में पड़ोसी युवक से शादी की जिद पर अड़ी शिवानी (21) को उसके मां बाप, भाई व फुफेरी बहन ने गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद रात में शव जलाकर यमुना में बहा दिया।
बागपत के बड़ौत के लुहारी गांव में पड़ोसी युवक से शादी की जिद पर अड़ी शिवानी (21) को उसके मां बाप, भाई व फुफेरी बहन ने गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद रात में शव जलाकर यमुना में बहा दिया।

बुधवार सुबह प्रेमी अंकित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने मृतका के पिता संजीव व मां बबीता को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया।

शादी करना चाहते थे अंकित और शिवानी
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि लुहारी गांव निवासी अंकित प्रजापति ने सूचना दी कि पड़ोसी शिवानी कश्यप के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि लुहारी गांव निवासी अंकित प्रजापति ने सूचना दी कि पड़ोसी शिवानी कश्यप के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे
Author: planetnewsindia
8006478914