UP: ‘पड़ोस में कैसे कर देते… वो मानने को तैयार न थी, इसलिए मारा’, शिवानी का कत्ल करने वाले पिता ने बताई वजह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बागपत के बड़ौत के लुहारी गांव में पड़ोसी युवक से शादी की जिद पर अड़ी शिवानी (21) को उसके मां बाप, भाई व फुफेरी बहन ने गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद रात में शव जलाकर यमुना में बहा दिया।

Baghpat Shivani Murder How could we get married in neighbourhood that why we killed her father told reason
मेरी बेटी शिवानी जिससे शादी करना चाहती थी, वह दूसरी जाति का है और उसका घर भी हमारे पड़ोस में है। शिवानी को कई बार समझाया, मगर वह नहीं मान रही थी। पड़ोस में बेटी की शादी करते तो गांव-समाज में बदनामी हो जाती, इसलिए शिवानी को मार डाला। इस तरह पुलिस के सामने हत्यारोपी पिता संजीव उर्फ संजू ने शिवानी की हत्या का कारण बताया।

लुहारी गांव में बेटी शिवानी की हत्या में शामिल पिता संजीव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके दो बेटे व चार बेटियां थीं, इनमें शिवानी पांचवें नंबर की थी। शिवानी पड़ोस के अंकित प्रजापति के साथ शादी करने की जिद कर रही थी, जबकि पड़ोस का मामला होने की वजह से परिवार वाले दूसरी जगह शादी कराना चाहते थे।

Baghpat Shivani Murder How could we get married in neighbourhood that why we killed her father told reason
इसको लेकर शिवानी का परिवार वालों के साथ कई बार झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ जाता था कि परिवार वाले शिवानी के साथ मारपीट करते थे। शिवानी लगातार अंकित से फोन पर बातचीत करती रहती थी। संजीव ने बताया कि मंगलवार रात भी शिवानी अपने प्रेमी अंकित के साथ शादी की जिद पर अड़ गई और कोर्ट मैरिज करने की बात कहने लगी।
Baghpat Shivani Murder How could we get married in neighbourhood that why we killed her father told reason
शव जलाकर अस्थियां और राख यमुना में बहा दीं
इससे उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने शिवानी की पिटाई कर दी। इसके बाद शिवानी ने घर में हंगामा किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव जलाकर अस्थियां और राख यमुना में बहाने के बाद मृतका का भाई रवि और उसकी फुफेरी बहन फरार हो गए।
Baghpat Shivani Murder How could we get married in neighbourhood that why we killed her father told reason
प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी बेटी की हत्या
बागपत के बड़ौत के लुहारी गांव में पड़ोसी युवक से शादी की जिद पर अड़ी शिवानी (21) को उसके मां बाप, भाई व फुफेरी बहन ने गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद रात में शव जलाकर यमुना में बहा दिया।

Baghpat Shivani Murder How could we get married in neighbourhood that why we killed her father told reason
बुधवार सुबह प्रेमी अंकित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने मृतका के पिता संजीव व मां बबीता को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया।

Baghpat Shivani Murder How could we get married in neighbourhood that why we killed her father told reason
शादी करना चाहते थे अंकित और शिवानी
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि लुहारी गांव निवासी अंकित प्रजापति ने सूचना दी कि पड़ोसी शिवानी कश्यप के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई