विमान हादसा: अयोध्या के मेडिकल छात्र को आईं गंभीर चोटें, घटना के समय मेस में कर रहे थे भोजन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अयोध्या का एक छात्र भी घायल हो गया है जिस समय विमान हॉस्टल की इमारत पर गिरा छात्र मेस में खाना खा रहा था।

Ayodhya's medical student Akshat injured in Ahmedabad plane crash, family leaves

गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे में अयोध्या के मेडिकल छात्र अक्षत जायसवाल को गंभीर चोटें आई हैं। अक्षत बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं। हादसे के समय मेडिकल कॉलेज के मेस में साथियों के साथ दोपहर का भोजन कर रहे थे। उसी समय एयर इंडिया का विमान उस बिल्डिंग पर आ गिरा। अक्षत के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

अक्षत अयोध्या शहर के देवकाली स्थित भीखापुर के रहने वाले हैं। हादसे के बाद उनके पिता राजेश जायसवाल और अन्य परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। अक्षत जायसवाल के पड़ोसियों ने बताया कि अक्षत होनहार छात्र हैं और अहमदाबाद में एमबीबीएस कर रहे हैं। बहुत दुखद सूचना है, जो भी इस हादसे में जान गवां बैठे हैं, उनके लिए संवेदना है। रामलला अपने चरणों में सभी को स्थान दें और जो घायल हैं, वह सभी जल्द स्वस्थ हों।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई