Planet News India

Latest News in Hindi

UP: मां ने गला दबाकर मारा, ममेरे भाई ने धड़ से अलग की गर्दन, इसलिए हुआ छात्रा का कत्ल; आस्था की हत्या की कहानी

यूपी के उत्तर प्रदेश से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। मेरठ के परतापुर में कक्षा 12 की छात्रा की सिर कटी लाश मिली है। उसकी सलवार की जेब में मिले कागज पर मोबाइल नंबर लिखा था। यह उसके दोस्त का था। दोस्त ने शव की पहचान दौराला के दादरी गांव निवासी आस्था उर्फ तनिष्का (17) के रूप में की।

Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck
यूपी के मेरठ जिले में 12वीं की छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दौराला के दादरी गांव निवासी आस्था उर्फ तनिष्का (17) बुधवार को करीब दोपहर एक बजे अपने दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। मां राकेश देवी ने बेटी आस्था से फोन छीन लिया। इस बात को लेकर मां-बेटी में हाथापाई हो गई। इसके बाद राकेश देवी ने आस्था की गला दबाकर हत्या कर दी। मां ने इस बारे में अपने भाइयों को बताया। वह भी कार से महरौली गांव से दादरी पहुंचे। ममेरे भाई, दो मामा और मौसेरे भाई ने आस्था का शव ठिकाने लगाने की योजना बनाई। धारदार हथियार से छात्रा का सिर काटा और उसका धड़ परतापुर के बहादरपुर रजबहे में फेंककर चले गए।
Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck
कटे हुए सिर की तलाश जारी
आस्था की मां, मामा और ममेरे भाई से पुलिस की पूछताछ के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने यह खुलासा किया। हिरासत में ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू की निशानदेही पर आस्था के कटे हुए सिर की तलाश बृहस्पतिवार देर रात तक जारी रही। एसपी सिटी, एएसपी ब्रह्मपुरी, परतापुर थाना पुलिस की टीमें कई जगहों पर जुटी रही। पुलिस की एक टीम मोनू को साथ लेकर जानी गंग नहर में पहुंची।
Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck
कटे सिर को जानी गंगनहर में फेंका 
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक पूछताछ में मोनू ने बताया कि आस्था की हत्या के बाद उसके कटे सिर को जानी गंगनहर में फेंका गया। पुलिस हिरासत में छात्रा की मां राकेश देवी से भी महिला पुलिस पूछताछ कर रही है। छात्रा के परिजनों से पुलिस अलग-अलग जानकारी जुटा रही है।
Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck
पुलिस का दावा है कि छात्रा के कटे हुए सिर की बरामदगी के बाद इस वारदात में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। छात्रा के मौसेरे भाई गौरव को भी पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस का कहना है कि गौरव से कई राज खुलेंगे, क्योंकि पुलिस ने कई लोगों के मोबाइल नंबरों की भी सीडीआर निकाली है।

Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck
इसमें आस्था की हत्या से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। पुलिस ने एक स्वीफ्ट कार भी बरामद की है। सीसीटीवी कैमरों में कार की आवाजाही को भी देखा जा रहा है।
Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck

जेब से फोन नंबर से हुआ हत्याकांड का खुलासा
जेब से मिले दोस्त के मोबाइल फोन नंबर से ही इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पहले पुलिस दोस्त तक पहुंची, उसने शव देख कर आस्था उर्फ तनिष्का के रूप में मृतका की पहचान की। धड़ रजबहे में मिला, जबकि कटे सिर को गंगनहर में फेंका गया। ऐसे में यदि छात्रा के पास से मोबाइल नंबर नहीं मिलता तो छात्रा की पहचान कराना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता।
Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck

पहचान होते ही छात्रा के परिजनों को उठाया
छात्रा के शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले दादरी पहुंचकर छात्रा की मां और दोनों भाइयों को उठाया। इसके बाद छात्रा की मां को लेकर पुलिस उसके मायके महरौली पहुंची। वहां से पुलिस ने छात्रा के दो मामाओं और ममेरे भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck

पिता रमेश के मोबाइल की भी निकाली सीडीआर
पुलिस ने छात्रा के पिता रमेश के मोबाइल फोन की भी सीडीआर निकाली है, ताकि पता चल सके की उनकी लोकेशन कहां थी और किसने उससे बात की है। वहीं, छात्रा के मामा के घर महरौली जाकर भी छात्रा के सिर की तलाश की गई।
Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck

देर रात तक नहीं मिला कटा हुआ सिर
पुलिस छात्रा के कटे हुए सिर की देर रात तक तलाश में लगी थी, मगर सिर बरामद नहीं हुआ था। पुलिस ने बहादरपुर रजबहे के आसपास भी सिर को तलाश किया।

Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck

गुमशुदगी का रचते रहे नाटक
छात्रा की हत्या के बाद मां गुमशुदगी का नाटक रचती रही और छात्रा की तलाश में जुटी रही। ग्रामीण भी छात्रा को तलाश करने में लगे थे, मगर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। बृहस्पतिवार शाम को दादरी गांव में घर पर कुछ पड़ोसी बैठे थे। उनका कहना था कि छात्रा गायब है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला। पुलिस जब गांव में आई तो पता चला कि उसकी हत्या हो गई।

Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck

छात्रा ने सकौती के सूरजमल स्कूल से कक्षा 11वीं की पढ़ाई करने के बाद कक्षा 12 में प्रवेश लिया था। दोस्त से उसकी मुलाकात भी होती थी। गांव में घटना का पता चलने के बाद भी कोई बोलने को तैयार नहीं है। गांव में सन्नाटा पसरा है। घर पर मां राकेश देवी, दो छोटे भाई 14 और 11 साल के हैं। तीन बच्चों में छात्रा सबसे बड़ी थी।
Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck

छात्रा का सिर काटकर ले गए हत्यारे, धड़ को रजबहे में फेंका 
मेरठ के परतापुर के बहादरपुर गांव के रजबहे में बृहस्पतिवार को 12वीं की छात्रा की सिर कटी लाश मिली। उसकी सलवार की जेब में मिले कागज पर मोबाइल नंबर लिखा था। यह उसके दोस्त का था। दोस्त ने शव की पहचान दौराला के दादरी गांव निवासी आस्था उर्फ तनिष्का (17) के रूप में की। पुलिस ने छात्रा की मां, भाई, दो मामा व ममेरे भाई और दोस्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम छात्रा के सिर की तलाश जानी गंगनहर में कर रही है।

एसएसपी विपिन ताडा के मुतबिक छात्रा की एक किशोर से दोस्ती थी। इसके विरोध में परिजनों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मां ने किशोरी का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद ममेरे भाई और मौसरे भाई ने छात्रा का सिर काटकर धड़ रजबहे में फेंक दिया।

Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck

दादरी निवासी रमेश कुमार की बेटी आस्था बुधवार से लापता थी। रमेश सीआरपीएफ में जवान हैं और उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में है। परिवार के लोगों ने आस्था के लापता होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी। बृहस्पतिवार सुबह सिर कटी लाश रजबहे में मिली तो लोगों की भीड़ जुट गई।

परतापुर पुलिस ने पहुंचकर सिर ढूंढने का प्रयास किया, मगर वह नहीं मिला। छात्रा की सलवार की जेब में एक मोबाइल नंबर लिखा कागज का टुकड़ा पुलिस को मिला। पुलिस ने उक्त नंबर पर कॉल की। यह दौराला क्षेत्र के नंगली साधारण निवासी किशोर का था। पुलिस ने किशोर से पहचान कराई। उसने छात्रा को दोस्त बताया।

Meerut Murder Case Aastha talking to a friend on mobile mother strangled her to death and cousin cut her neck

फोन पर लगातार बातचीत की बात भी कही। इसके बाद पुलिस छात्रा के घर दादरी गांव में पहुंची। यहां छात्रा की मां राकेश देवी और नाबालिग दो भाइयों से आस्था के बारे में जानकारी ली। परिजन आस्था की गुमशुदगी, उसकी तलाश के प्रयास सहित कई सवाल के जवाब नहीं दे पाए।

पुलिस ने छात्रा की हत्या के शक में मां, भाई, दो मामा, ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू व दोस्त को हिरासत में ले लिया। आस्था के मामा कमल और समरपाल सिंह परतापुर थानाक्षेत्र के महरौली गांव के निवासी हैं। यह घटनास्थल के पास वाला ही गांव है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *