गेसूपुर रानी चौहान पुल के पास तुषार का शव मिला। पास ही तमंचा पड़ा था, तो पुलिस ने आत्महत्या किए जाने की बात कही, जबकि परिजनों ने कहा कि तुषार की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेसूपुर रानी चौहान पुल के पास तुषार (22) पुत्र संजय कश्यप का शव मिला है। उसकी आंख में गोली लगी है, पास में ही तमंचा पड़ा था। तुषार मेडिकल थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय काजी का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है, जबकि परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाली लड़की के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मोर्चरी पर परिजनों ने हंगामा किया।