गेसूपुर रानी चौहान पुल के पास तुषार का शव मिला। पास ही तमंचा पड़ा था, तो पुलिस ने आत्महत्या किए जाने की बात कही, जबकि परिजनों ने कहा कि तुषार की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेसूपुर रानी चौहान पुल के पास तुषार (22) पुत्र संजय कश्यप का शव मिला है। उसकी आंख में गोली लगी है, पास में ही तमंचा पड़ा था। तुषार मेडिकल थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय काजी का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है, जबकि परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाली लड़की के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मोर्चरी पर परिजनों ने हंगामा किया।
तुषार का युवती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक साल पहले वह उसे लेकर भाग गया था, जिसका मुकदमा मेडिकल थाने में दर्ज हुआ था। इसी मुकदमे में अब मामला कोर्ट में चल रहा है।
बताया गया कि बृहस्पतिवार को इस मुकदमे में कोर्ट में तारीख थी। जहां पर युवती की गवाही होनी थी। वहां पर तुषार की मुलाकात युवती से हुई थी। उसने युवती पर अपने पक्ष में गवाही देने को कहा था। यह भी बताया गया है कि वह वहां से युवती की स्कूटी और मोबाइल लेकर भाग गया था।
आरोप है कि रात को लड़की पक्ष के लोगों ने तुषार के भाई कृष्ण और पिता संजय के साथ मारपीट की थी। परिजन तुषार को तलाश रहे थे, शुक्रवार सुबह उसकी गोली लगा शव मिला। मृतक की मां बबीता का आरोप है कि युवती के भाई ने गोली मारकर तुषार की हत्या की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामला फिलहाल आत्महत्या का है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914