Planet News India

Latest News in Hindi

Amethi: कच्ची दीवार गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, आंधी-बारिश से कमजोर हुई थी दीवार

अमेठी के शिवरतनगंज के एक गांव में दीवार गिरने से नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

59 year old woman dies tragically after kutcha wall collapses wall weakened due storm rain

अमेठी में शिवरतन गंज क्षेत्र के मैंझार गांव में बृहस्पतिवार सुबह सीतापति (59) की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों के अनुसार बुधवार रात आई तेज आंधी और बारिश के कारण कच्ची दीवार काफी गीली हो चुकी थी। बृहस्पतिवार सुबह सीतापति किसी काम से कोठरी में गई थीं, तभी दीवार गिर गई और वह मलबे के नीचे दब गईं। शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी

घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। शिव रतनगढ़ थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद परिजनों की ओर से दिए गए पंचायत नमक के आधार पर विधि कार्रवाई की जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर राजस्व लेखपाल श्रीकांत यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और संबंधित रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को देवी आपदा योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *