न्यू सिविल अस्पताल फिर विवादों में आपातकालीन विभाग में तड़पता रहा मरीज
आराम करने में मशगूल रहे डॉक्टर
न्यू सिविल अस्पताल एक बार फिर विवादों में आ गई है। देर रात को आपातकालीन विभाग में पेट दर्द से एक मरीज बेड पर तड़पता रहा, लेकिन डॉक्टर उसे देखने तक नहीं गए। इतना ही नहीं कोई डॉक्टर सो रहा था तो कोई मोबाइल देखने में मशगूल था। इस लापरवाही का एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद अस्पताल के आधिकारी सकते में आ गए है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांडेसरा क्षेत्र निवासी एक मरीज को गत देर रात को पेट में दर्द हो रहा था। परिजन उसे लेकर तत्काल न्यू सिविल अस्पताल में पहुंचे, जहां आपातकालीन विभाग में उसे बेड पर सुलाया गया। लेकिन वहां उसके साथ जो लापरवाही की गई वह दृश्य काफी चौकाने वाले थे। जिसको किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मरीज बेड पर दर्द और तकलीफ से तड़प रहा है, वहीं दूसरी तरफ आपातकालीन विभाग में मौजूद डॉक्टरों में कोई सौया हुआ है तो कोई मोबाइल देखने में मशगूल था। इतना ही नहीं, वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ उचित तरीके अपनी ड्यूटी
निभाता हुआ नजर आ रहा था। वहीं जब इस लापरवाही और अनदेखी का जो व्यक्ति वीडियो बना रहा था, उसके हाथ से सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। एक महिला सिक्युरिटी गार्ड द्वारा अनाप-शनाप शब्दों का प्रयोग किया। उसके बावजूद युवक ने. उपरोक्त अव्यवस्था का वीडियो बनाया और आपातकालीन विभाग में मरीज के साथ बरती गई लापरवाही के दृश्य का वीडियो बनाता गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ अस्पताल के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा। अधिकारियों द्वारा इस मामले में स्टाफ के बयान लिए जा रहे हैं और इसके आधार पर कार्रवाई तय की जाएंगी।
रिपोर्टर आशीष कुमार शुक्ला
प्लानेट न्यूज़ इंडिया
सूरत गुजरात