गाजियाबाद। डासना स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देकर बाहर निकले बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र के साथ पांच युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। कॉलेज के बाहर छात्र ध्रुव त्यागी के साथ हुई मारपीट
छात्र से हुई मारपीट के विरोध में त्यागी भूमिहार समाज के लोगों ने मंगलवार को पुलिस लाइन में धरना-प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे कविनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मई को आईएमएस डासना के बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र ध्रुव त्यागी निवासी हापुड़ हाईटेक कालेज में परीक्षा देकर बाहर निकले। तभी कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। ध्रुव के भाई उदय त्यागी का कहना है कि एक वर्ष पूर्व उनके भाई का खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था।
उसी के चलते रंजिशन उनपर हमला किया गया है। रविवार को पुलिस ने हमला करने के आरोपी मोदीनगर के खंजरपुर निवासी मौसेरे भाई बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र सुमित सांगवान और नकुल सांगवान को गिरफ्तार किया। लेकिन मारपीट की हल्की धाराओं में चालान करने की वजह से आरोपियों को जमानत मिल गई।
इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो वह त्यागी भूमिहर समाज के पदाधिकारी मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में पुलिस लाइन पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि वेव सिटी पुलिस ने सोमवार की रात ही दोनों भाइयों को फिर से गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सुमित सांगवान व नकुल सांगवान निवासी खंजरपुर थाना मोदीनगर, श्याम धामा निवासी सीकरी रोड भूपेंद्रपुरी मोदीनगर, अंश यादव निवासी नेहरू कालोनी मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us