अभिनय के अलावा फॉर्मूला वन रेसिंग में हिस्सा लेने वाले साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार ने फॉर्मूला वन के दिग्गज एर्टन सेना को इटली के इमोला ट्रैक जाकर ट्रिब्यूट दिया। इस मौके पर अजीत कुमार ने सेना की मूर्ति को चूमा, जिस दौरान वो काफी इमोशनल नजर आए।
एक्टर अजीत कुमार हुए इमोशनल
फॉर्मूला वन रेसर अजीत कुमार अपने आइडियल एर्टन सेना के सम्मान में उस जगह पर पहुंचे, जहां 1994 सैन मैरिनो ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन चैम्पियनशिप रेस के दौरान एर्टन सेना की दुखद मौत हुई थी। अजीत ने सेना की मूर्ति के सामने घुटनों के बल बैठकर श्रद्धा जाहिर की और इसके बाद मूर्ति के पांवों को चूमा। इस इमोशनल पल ने एक्टर के फैंस को भी भावुक कर दिया और सुपरस्टार का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
अजीत कुमार का वीडियो हुआ वायरल
तीन बार के फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन, एर्टन सेना की मौत एक बड़ी त्रासदी थी और अजीत कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह मैसेज दिया कि रेसिंग की दुनिया में सेना का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। अजीत ने सेना की मूर्ति के पास अपने रेसिंग हेलमेट को भी रखा, जो जेस्चर अब फैंस को काफी पंसद आ रहा है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us