Planet News India

Latest News in Hindi

Ajith Kumar: मूर्ति के पैर चूमकर इमोशनल हुए अजीत कुमार, एफ-1 रेसिंग के दिग्गज को श्रद्धांजलि देने इटली पहुंचे

Ajith Kumar Pays Tribute: साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार ने अपने एफ-1 रेसिंग के आइडियल को श्रद्धांजलि दी है। जी हां, तमिल सुपरस्टार ने इटली जाकर दिग्गज रेसर एर्टन सेना को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया।

ajith kumar emotional tribute to f1 legend ayrton senna wins the internet

अभिनय के अलावा फॉर्मूला वन रेसिंग में हिस्सा लेने वाले साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार ने फॉर्मूला वन के दिग्गज एर्टन सेना को इटली के इमोला ट्रैक जाकर ट्रिब्यूट दिया। इस मौके पर अजीत कुमार ने सेना की मूर्ति को चूमा, जिस दौरान वो काफी इमोशनल नजर आए।

एक्टर अजीत कुमार हुए इमोशनल
फॉर्मूला वन रेसर अजीत कुमार अपने आइडियल एर्टन सेना के सम्मान में उस जगह पर पहुंचे, जहां 1994 सैन मैरिनो ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन चैम्पियनशिप रेस के दौरान एर्टन सेना की दुखद मौत हुई थी। अजीत ने सेना की मूर्ति के सामने घुटनों के बल बैठकर श्रद्धा जाहिर की और इसके बाद मूर्ति के पांवों को चूमा। इस इमोशनल पल ने एक्टर के फैंस को भी भावुक कर दिया और सुपरस्टार का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

 

अजीत कुमार का वीडियो हुआ वायरल
तीन बार के फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन, एर्टन सेना की मौत एक बड़ी त्रासदी थी और अजीत कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह मैसेज दिया कि रेसिंग की दुनिया में सेना का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। अजीत ने सेना की मूर्ति के पास अपने रेसिंग हेलमेट को भी रखा, जो जेस्चर अब फैंस को काफी पंसद आ रहा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *