Planet News India

Latest News in Hindi

Delhi Power Demand: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, इतने मेगावाट तक पहुंची डिमांड

दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली बीआरपीएल ने 3285 मेगावाट और पूर्वी व केंद्रीय दिल्ली में बिजली पहुंचाने वाली बीवाईपीएल के क्षेत्र में 1559 मेगावाट की मांग पहुंच गई।

Demand for electricity in Delhi broke the record, demand reached 7401 MW

गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ गई है। दिल्ली की पीक पावर डिमांड 7401 मेगावाट तक पहुंच गई, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ज्यादा मांग है। सिस्टम ऑपरेशन नियंत्रण केंद्र (सीएलडीसी) की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को यह मांग 7265 मेगावाट थी। लोगों के घर में कूलर, पंखा और एसी चलने से बिजली की मांग में बढ़ोतरी हुई है।

दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली बीआरपीएल ने 3285 मेगावाट और पूर्वी व केंद्रीय दिल्ली में बिजली पहुंचाने वाली बीवाईपीएल के क्षेत्र में 1559 मेगावाट की मांग पहुंच गई। टाटा पावर क्षेत्र में बिजली की मांग 2,178 मेगावाट तक पहुंच गई। दोनों बिजली कंपनियों ने दावा किया है कि इस साल दिल्लीवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
क्योंकि दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते के साथ ही अन्य राज्यों के साथ बिजली बैंकिंग समझौता किया गया है। नेटवर्क को भी मजबूत किया गया है। बिजली की मांग का सटीक पूर्वानुमान लगाने के लिए एडवांस्ड लोड फोरकास्ट मॉडल्स का उपयोग किया जा रहा है। इस साल 9000 मेगावाट बिजली की पीक मांग जा सकती है।
दिल्ली में मंगलवार को हीट इंडेक्स 48 डिग्री के पार पहुंच गया। गर्मी और नमी के एक साथ मिलकर हीट इंडेक्स बनता है। हालांकि, तापमान इससे काफी कम रहा, लेकिन लोगों को 48 डिग्री की गर्मी जैसी असहजता महसूस हुई। दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी परेशान कर रही है। सूरज अपने कड़े तेवर दिखा रहा है। अलर्ट के बाद भी बारिश नहीं हुई। मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहने व तेज धूप निकलने से एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल रहा। शाम व रात के समय भी लोग पसीने से तरबतर दिखे। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 41.8 डिग्री दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 70 फीसदी रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, मई के मौसम में एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार से देखने को मिलेगा। एनसीआर में अगले एक सप्ताह तक हर रोज बादल छाने, तेज हवा चलने और हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इसके चलते हाल फिलहाल लू चलने की तो कोई संभावना नहीं है, तापमान भी 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 मई तक बारिश की संभावना है। इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश के साथ तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है, जो गरज के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। ऐसे में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। पारा गिरकर 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।
बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटा की गति से चल सकती है, जो धूल भरी हवाओं के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *