MI vs DC Weather Report: मुंबई-दिल्ली मैच पर बारिश का साया, मैच धुला तो किस टीम को लगेगा झटका? जानें समीकरण

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

MI vs DC Mumbai Wankhede Weather Report: अगर वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसे में मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 अंक होंगे।

IPL 2025 MI vs DC Mumbai Weather Wankhede Stadium Pitch Report Mumbai Indians vs Delhi Capitals Match

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मैच के दिन मुंबई में बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है और अगर ऐसा हुआ तो यह मुकाबला रद्द भी हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में नियमों में बदलाव किया था और खेल के समय में एक अतिरिक्त घंटा जोड़ा था। यानी कि बारिश होने की स्थिति में अब एक घंटा ज्यादा इंतजार किया जा सकता है।

मुंबई और दिल्ली दोनों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि ये दोनों टीमों प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। अगर मुंबई यह मुकाबला जीतने में सफल रही तो वो सीधे क्वालिफाई कर लेगी और दिल्ली का सफर थम जाएगा। हालांकि, बारिश में मुकाबला धुलने पर प्लेऑफ के समीकरण बदल जाएंगे। मुंबई के फिलहाल 12 मैचों में 14 अंक हैं, जबकि दिल्ली के इतने ही मैचों में 13 अंक हैं।
रद्द हुआ मैच तो बांटने पड़ेंगे अंक
अगर वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसे में मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 अंक होंगे। इस स्थिति में दिल्ली को अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा और यह प्रार्थना करनी होगी कि पंजाब किंग्स भी मुंबई इंडियंस को हरा दे। इससे मुंबई के 15 अंक ही रहेंगे और दिल्ली 16 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। वहीं, मैच रद्द होने पर मुंबई को पंजाब के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला जीतना होगा जिससे वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और फिर भले ही दिल्ली पंजाब के खिलाफ कितनी भी बड़ी जीत दर्ज कर ले वो प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकेगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई