Planet News India

Latest News in Hindi

Himachal Weather: कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, शिमला-बिलासपुर में छाए घने बादल, दिन में हुआ अंधेरा

प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, सात जिलों के लिए दो दिन ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है।

Himachal Weather: rainfall forecast for many parts for a week, Orange alert of hailstorm and thunderstorm in s

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। सात जिलों के लिए दो दिन ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है।  माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 24 व 25 मई के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दाैरान हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। 21 व 23 मई को भी कुछ स्थानों पर अंधड़ चल सकता है। बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे हल्की बारिश शुरू हुई। आसमान में काले घने बादल छाने से दिन में अंधेरा हो गया। बिलासपुर शहर में बुधवार में भी आसमान पर घने बादलों ने डेरा डाल लिया और दिन में ही अंधेरा हो गया। वाहन चालकों को हेडलाइट जलानी पड़ी।सोलन शहर में भी दिन के समय ही अंधेरा छा गया। इस दौरान हल्की बारिश भी शुरू हो गई है।

इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलती रहीं। एकाएक बदले इस मौसम से गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है। बुधवार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है। वहीं कांगड़ा जिले के पालमपुर में दोपहर को मूसलाधार बारिश व भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। आम के पौधों पर लगे फल भी झड़ गए। ऊना के बंगाणा क्षेत्र में दोपहर को तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। हमीरपुर में भी दोपहर तीन बजे के बाद तेज बारिश के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *