Sitamarhi News: कैदी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने इन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन किसी ने एक न सुनी। परिजन वरीय अधिकारियों से जेल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग कर रहे।

सीतामढ़ी के मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हड़कंप मच गया। कैदी के परिजनों ने जमकर बवाल किया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप तक लगा दिया। परिजनों का कहना है कि मुकेश्वर राय जेल प्रशासन के पीट-पीटकर मार डाला। अब मामले को छिपाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 17 मई को पकटोला से मुकेश्वर राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल किया
मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुकेश्वर को जेल में बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अंततः उसकी जान चली गई। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। परिजन वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
अचानक जेल के अंदर बीमार पड़ गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी राम कृष्णा और डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया। एसडीपीओ (सदर) रामकृष्ण ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि कैदी अचानक जेल के अंदर बीमार पड़ गया और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।
Author: planetnewsindia
8006478914