Planet News India

Latest News in Hindi

Bhumi Pednekar: ‘द रॉयल्स’ में बड़े होंठों को लेकर ट्रोल हुईं भूमि पेडनेकर,अभिनेत्री का जवाब हो रहा वायरल

Bhumi Pednekar Trolled: नेटफ्लिक्स के शो ‘द रॉयल्स’ को लेकर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों ट्रोल हो रही हैं। उनके बड़े होंठों पर भी यूजर्स ने कमेंट किया। अब एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।

the royals actress bhumi pednekar slammed trolls over lip comments the royals controversy

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपने नए शो ‘द रॉयल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है और अब सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। भूमि इन दिनों अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में हैं। खासकर भूमि की लिप्स को लेकर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया है।

भूमि के होंठों पर यूजर्स ने किया कमेंट
शो ‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की जोड़ी को लेकर यूजर्स का कहना है कि दोनों के बीच केमिस्ट्री की कमी है और स्क्रीनप्ले काफी कमजोर और सतही है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने यहां तक लिख दिया, ‘भूमि के होंठ इस शो में उनसे ज्यादा एक्टिंग कर रहे हैं।’ वहीं एक दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, ‘लगता है उनके होंठों की स्क्रीन प्रेजेंस भूमि से भी ज्यादा है।’

the royals actress bhumi pednekar slammed trolls over lip comments the royals controversy

भूमि का पुराना इंटरव्यू हो रहा वायरल
इस बढ़ते विवाद के बीच भूमि का रेडिट पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है। यह वीडियो साल 2017 के एक इंटरव्यू का है, जहां भूमि के साथ राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना भी नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपने लुक्स को लेकर होने वाली आलोचना पर खुलकर बात की थी।

भूमि ने ट्रोल्स को दिया था करारा जवाब 
भूमि ने इस इंटरव्यू में कहा था, ‘एक बार किसी ने मुझे कहा था कि मेरे होंठ बहुत बड़े हैं। मैंने कहा, इसमें दिक्कत क्या है? लोग लाखों रुपए खर्च करते हैं ऐसे लुक्स पाने के लिए।’ उन्होंने इसके साथ ही यह भी जोड़ा कि लोग कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन हमें खुद को लेकर कॉन्फिडेंट रहना चाहिए। इसी इंटरव्यू में राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना ने भी शेयर किया था कि करियर की शुरुआत में उन्हें भी लुक्स को लेकर लोगों की काफी बातें सुननी पड़ी थीं।

नेटफ्लिक्स के शो ‘द रॉयल्स’ के बारे में
नेटफ्लिक्स पर 9 मई को रिलीज हुई ‘द रॉयल्स’ सीरीज में ईशान-भूमि के अलावा जीनत अमान, नोरा फतेही, चंकी पांडे, साक्षी तंवर, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसे बड़े कलाकार भी देखने को मिल रहे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *