Planet News India

Latest News in Hindi

Diljit Dosanjh: ‘नो एंट्री 2’ में एंट्री नहीं करेंगे दिलजीत दोसांझ, इस वजह से छोड़ दी वरुण धवन की फिल्म

No Entry 2: वरुण धवन और अर्जुन कपूर की चर्चित फिल्म ‘नो एंट्री 2’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से हाल ही में दिलजीत दोसांझ का नाम भी जुड़ गया था लेकिन अब सिंगर-एक्टर ने फिल्म को मना कर दिया है।

diljit-dosanjh exits varun dhawan arjun kapoor starrer no entry 2 over creative differences

बोनी कपूर के मच अवेटेड ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर पिछले कुछ समय से काफी हलचल बनी हुई है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म के लिए वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ का नाम सामने आया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि दिलजीत इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं।

दिलजीत ने छोड़ी ‘नो एंट्री 2’
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ ने ‘नो एंट्री 2’ से खुद को अलग कर लिया है। कहा जा रहा है कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थे और वरुण-अर्जुन के साथ काम करने को लेकर भी खुश थे, लेकिन फिल्म के क्रिएटिव आइडिया को लेकर उनकी सोच अलग थी। इसलिए क्रिएटिव मतभेद होने के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है।

diljit-dosanjh exits varun dhawan arjun kapoor starrer no entry 2 over creative differences

फिल्म छोड़ने का कारण

सूत्रों के मुताबिक, दिलजीत और फिल्म की टीम के बीच स्क्रिप्ट को लेकर कई दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन वो फिल्म के कंटेंट से खुश नहीं थे। यह भी बताया जा रहा है कि वह चाहते थे कि उनका किरदार दमदार हो और स्क्रिप्ट में गहराई हो। जब ऐसा नहीं हो सका, तो उन्होंने फिल्म को अलविदा कहना ही बेहतर समझा।

अब कौन करेगा दिलजीत को रिप्लेस?
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि दिलजीत के जाने के बाद फिल्म में उनकी जगह कौन लेगा। हालांकि फिल्म के निर्माताओं बनी कपूर और निर्देशक अनिस बज्मी ने इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही किसी बड़े चेहरे को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया जाएगा।

diljit-dosanjh exits varun dhawan arjun kapoor starrer no entry 2 over creative differences

‘बॉर्डर 2’ में साथ नजर आएंगे वरुण-दिलजीत
दिलचस्प बात यह है कि भले ही ‘नो एंट्री 2’ में दिलजीत और वरुण साथ नजर नहीं आएंगे, लेकिन दोनों कलाकार सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है और माना जा रहा है कि यह वॉर ड्रामा बड़े लेवल पर बनाई जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *