छेड़खानी करने वाले पड़ोसी से परेशान 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सूरत सिँगणपोर में छेड़खानी करने वाले पड़ोसी की हरकतों से तंग आकर 10वीं कक्षा के छात्र ने फिनाइलेफ्रीन निगल कर आत्महत्या का प्रयास किया। पूरी घटना तब प्रकाश में आई जब किशोरी ने बयान दर्ज कराया था कि वह पढ़ाई के कारण तनाव में थी। लेकिन बाद में तब सच्चाई सामने आ गई जब उसने भावनगर में रहने वाली अपनी मौसी को अपनी हकीकत बताई।

सिंगणपोर के गुरुकृपा सोसाइटी में रहने वाले भावेश गोपाल साथलिया रिक्शा चालक हैं। पिछले दो महीने से भावेश पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय लड़की का यौन शोषण कर रहा था। उसने पीड़िता का पीछा भी किया और लगातार उसे परेशान भी किया ।10वीं कक्षा की छात्रा को धमकी भी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह उसे पढ़ाई से रोक देगा। इस बीच करीब पांच दिन पहले किशोरी ने अपने पड़ोसी से तंग आकर फिनाइल पी लिया। समय पर उपचार मिलने से उसे बचा लिया गया। उस समय किशोरी ने अपने परिवार को बताया था कि वह पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव में थी। इसी बीच भावनगर में रहने वाली एक आंटी से फोन पर बात करने पर सारी सच्चाई सामने आ गई और मामला सिंगणपोर पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले भावेश गोपाल साथलिया (निवासी-गुरुकृपा सोसायटी, सिंगणपोर) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्टर आशीष शुक्ला प्लानेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई