कंटेनर से टकराने वाली कार की रफ्तार डेढ़ सौ से ज्यादा बताई जा रही है। कार की रफ्तार का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि साढ़े छह बजे बाराबंकी में चाय पीने के बाद 45 मिनट से भी कम समय में कार तिलकपुर पहुंच गई थी।

होली और ईद मनाने गुजरात से घर आ रहे युवकों की मौत के बाद उनके परिवार की खुशियां छिन गईं। मौत की जानकारी पर उनके घरों में चीख पुकार मची है। घर पर रिश्तेदारों के साथ ही आस-पास के गांव के लोग भी पहुंच गए थे।
जानकारी के मुताबिक, खोराबार क्षेत्र के तरकुलही जासोपुर निवासी प्रेमचंद पासवान गुजरात में आर्गन वेल्डर के ठेकेदार थे। उनके साथ ही इस इलाके के मोहम्मद शकील, मीठाबेल के शब्बीर अली और झंगहा क्षेत्र के अमहिया निवासी विश्वजीत भारती भी काम करते थे।
प्रेमचंद पासवान की तीन बेटियां और एक बेटा है। तीन बेटियों में अनीशा (06), ओम्मी (04), अंकित (03) और बड़ा बेटा अविनाश (15) अपने पिता का इंतजार कर रहे थे। रात के समय बात भी हुई थी। अनीशा, ओम्मी व अंकिता को पता भी नहीं है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं।
वहीं, पत्नी मालती देवी को बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रही हैं। बोल रही हैं कि रात के समय बात हुई तब सब ठीक था, सुबह इतनी बड़ी घटना हो गई। वहीं खोराबार इलाके के ही मोहम्मद शकील के तीन बच्चे सलीम (11), समीर(09), बेटी रुक्सार (04) हैं। उनकी पत्नी ने बताया कि सभी बच्चे बहुत खुश थे कि अब्बू सुबह आ रहे हैं। मोहम्मद शकील गुजरात में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे।
झंगहा के जंगल गौरी नंबर 02 उर्फ अमहिया गांव के लुहठहिया टोला निवासी हरिश्चंद्र के 17 वर्षीय पुत्र विश्वजीत पांच माह पूर्व गुजरात मजदूरी करने गया था। विश्वजीत माता-पिता का एकलौता बेटा था। 28 फरवरी को गांव में ही विश्वजीत की दादी मेवाती देवी का सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
12 मार्च को दादी का ब्रह्मभोज था, इसमें शामिल होने वह घर आ रहा था। विश्वजीत की शादी नहीं हुई है। पिता मजदूरी करते हैं। विश्वजीत की तीन बहनें मनीषा, नेहा व काजल हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि मीठाबेल के शब्बीर गुजरात में मजदूरी का काम करता था। गांव में मौत की खबर मिलने के बाद सन्नाटा पसर गया। परिजन बस्ती रवाना हो गए थे।
कंटेनर से टकराने वाली कार की रफ्तार डेढ़ सौ से ज्यादा बताई जा रही है। कार की रफ्तार का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि साढ़े छह बजे बाराबंकी में चाय पीने के बाद 45 मिनट से भी कम समय में कार तिलकपुर पहुंच गई थी।
जिला अस्पताल में भर्ती हादसे में घायल अनिरुद्ध निवासी तरकुलही थाना खोराबार गोरखपुर, छांगुर यादव निवासी इजराबारी थाना कटया जिला गोपालगंज (बिहार ) और भुआल निवासी बाजीडीह महुआ थाना विजईपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) ने बताया कि सभी लोग गोरखपुर के ठेकेदार प्रेम चंद्र के साथ अहमदाबाद में रहकर कंपनी में शेड बनाने का काम करते थे।
प्रेमचंद्र ही उन लोगों को मजदूरी करने के लिए लेकर गए थे। प्रेम चंद्र अपनी कार को खुद चलाते हुए सभी आठ लोगों को लेकर होली मनाने घर लौट रहे थे। कार में सवार आठ लोगों में से पांच गोरखपुर के और तीन बिहार के थे। गोरखपुर के लोगों को उतारकर कार बिहार तक बाकी को पहुंचाने जाती।
घायलों ने बताया कि वह लोग रविवार को सुबह पांच बजे अहमदाबाद से निकले थे। घायलों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी। जिस कंटेनर में टक्कर हुई उसके चालक विकास सिंह निवासी संभल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर करीब 30-35 की रफ्तार से डिवाइडर के किनारे-किनारे चल रहा था। तभी सामने से डेढ़ सौ से ज्यादा की रफ्तार से पहुंची कार आकर टकरा गई।
Author: planetnewsindia
8006478914