Laughter Chefs 2: भारती सिंह ने कह दिया कुछ ऐसा कि नाराज हो गए अभिषेक कुमार, ले लिया शो छोड़ने का फैसला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Laughter Chefs 2: कुकिंग एंटरटेनिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ का आज सोमवार को नया प्रोमो आया है। इसमें भारती सिंह तेवर दिखाती नजर आई हैं।

Laughter Chefs 2 New Promo Out Bharti Singh ask Abhishek Kumar to leave show know Details

‘लाफ्टर शेफ 2’ यह कुकिंग एंटरटेनिंग रियिलिटी शो है। कई चर्चित फिल्म सेलिब्रिटी इसका हिस्सा हैं। हाल ही में इसका नया प्रोमो आया है। इसमें भारती सिंह कुछ ऐसा बोलती दिखी हैं कि अभिषेक कुमार अपसेट हो गए। इतना ही नहीं, प्रोमों में देखा जा सकता है कि अभिषेक शो छोड़कर जाते हुए नजर आते हैं। आखिर भारती ने ऐसा क्या कहा? जानिए

भारती ने अभिषेक को दिखाया बाहर का रास्ता 
आज सोमवार को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘लाफ्टर शेफ 2’ का नया प्रोमो जारी हुआ है। इसमें भारती सिंह एलान करती हैं कि वे सभी जोड़ियों को तोड़ देंगी। इसके बाद सभी टेंशन में आ जाते हैं। अभिषेक कुमार फटाफट से खड़े होते हैं और रुबीना दिलैक के बराबर में जाकर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं, ‘रुबीना जी के साथ बना दो मेरी जोड़ी’।

कृष्णा अभिषेक बोले- ‘बिल्कुल याद नहीं आएगा’
इसके बाद भारती एलान करती हैं कि रुबीना के पार्टनर एल्विश यादव हैं। इसके बाद अभिषेक कुमार काफी निराश नजर आए हैं। अपसेट होकर वे एक्जिट गेट की तरफ बढ़ने लगते हैं। गेट की ओर इशारा करते हुए अभिषेक से भारती कहती हैं, ‘वो दरवाजा है बाहर जाने का’। तभी कृष्णा अभिषेक ने कहा ‘अभिषेक जा रहा है, बिल्कुल याद नहीं आएगा’। कृष्णा का यह कमेंट अभिषेक को और भी हैरान कर देता है।

कब और कहां देखें शो?
इस प्रोमो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘जोड़ी स्वैप में जब नहीं मिली अभिषेक को रूबीना, तब हो गया उसका दिल चकनाचूर।’ लाफ्टर शेफ सीजन 2 के एपिसोड हर शनिवार और रविवार रात साढ़े नौ बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होते हैं। फिलहाल इस प्रोमो पर यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं। लोग अभिषेक कुमार की तरफदारी कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अभिषेक के साथ रुबीना को रखना चाहिए था’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अभिषेक किसी बच्चे की तरह रहो रहे हैं। अरे रूबीना के साथ बना देते उसकी जोड़ी’।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई