Aligarh: पैमाइश के नाम पर किसान से लिए 40 हजार रुपये, लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

किसान का कहना है कि  लेखपाल ने कब्जा हटवाने की एवज में 40 हजार रुपये लिए, लेकिन उसके बाद लेखपाल का स्थानांतरण दूसरे हलके में हो गया।

Video of Lekhpal taking bribe in the name of measurement goes viral

अतरौली तहसील के गांव गंगावास में कार्यरत रहे एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें खेतों की पैमाइश के नाम पर एक किसान से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेते हुए लेखपाल दिखाई दे रहा है।

किसान विपिन कुमार के अनुसार उनके फूफा मुकट सिंह ने नोएडा निवासी सतवीर से करीब 10 बीघा खेत खरीदे थे। दाखिल खारिज के बावजूद कुछ लोग खेत से कब्जा नहीं छोड़ रहे। इस पर लेखपाल ने कब्जा हटवाने की एवज में 40 हजार रुपये लिए, लेकिन उसके बाद लेखपाल का स्थानांतरण दूसरे हलके में हो गया।

अब लेखपाल रुपये नहीं लौटा रहा। ज्यादा कहने पर फटकार कर भगा दिया। इस पर विपिन कुमार ने लेखपाल का रुपये लेते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
PLANET NEWS INDIA 
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई