Samastipur News: समस्तीपुर में बीएसएफ के एक जवान को चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने के मामले में रेल पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं। पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर बीएसएफ के एक जवान को चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने के मामले में रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर और थावे से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया सामान, बीएसएफ जवान की वर्दी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता ने बताया कि अमृतसर से जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से बीएसएफ जवान शंकर रावत समस्तीपुर आ रहे थे। उन्हें दलसिंहसराय जाना था। इसी दौरान ट्रेन में गिरोह के दो सदस्य महताब आलम और सदरे आलम ने जवान से दोस्ती कर ली और बातचीत में घुल-मिल गए।
समस्तीपुर जंक्शन पर उतरने के बाद दोनों बदमाशों ने जवान को भरोसा दिलाया कि उन्हें भी दलसिंहसराय जाना है। तीनों एक साथ स्टेशन पर बैठ गए, इसी दौरान बदमाशों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर जवान को पिला दिया। चाय पीते ही जवान बेहोश हो गया, जिसके बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल, वर्दी और अन्य सामान लूट लिया और वहां से फरार हो गए।
होश में आने के बाद जवान ने दी सूचना
बेहोशी की हालत में जवान ट्रेन के जरिए खगड़िया पहुंच गए। जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने अपने साथ हुई लूट की जानकारी समस्तीपुर जीआरपी थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी और नशा खुरानी गिरोह की तलाश में जुट गई।
मोबाइल ऑन होते ही पकड़े गए बदमाश
जांच के दौरान चार मार्च को जवान का मोबाइल ऑन हो गया, जिससे पुलिस को मोबाइल टावर लोकेशन ट्रेस करने में मदद मिली। लोकेशन के आधार पर मुजफ्फरपुर से मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आसिफ ने अपने साथियों महताब और सदरे आलम का नाम उगल दिया। इसके बाद थावे से महताब और सदरे की गिरफ्तारी हुई।
पुलिस ने लिया रिमांड पर
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह ने थावे में भी नशा खुरानी की एक और वारदात को अंजाम दिया था। वहां की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस ने इन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की।
रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता ने बताया कि जीआरपी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर बीपी आलोक के नेतृत्व में तकनीकी सेल की मदद से त्वरित कार्रवाई की गई। इसी कारण गिरोह के सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया और मामले का खुलासा संभव हो पाया।
आरोपियों को भेजा गया जेल
गिरफ्तार मोहम्मद आसिफ को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जबकि महताब और सदरे आलम को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914