Punjab: पाक तस्करों से वाट्सएप पर डील… ड्रोन से आती थी हेरोइन, एएनटीएफ व बीएसएफ ने पकड़े दो तस्कर, कई खुलासे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये नशे का काला कारोबार करने वाले दो तस्करों को एएनटीएफ व बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नशे की बड़ी खेप मिली है। दोनों आरोपी पाक तस्करों के सीधे संपर्क में थे।

Two smugglers who brought drugs from Pakistan arrested in Ferozepur

भारत पाक सीमा पर पंजाब के फिरोजपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने संयुक्त आपरेशन दौरान लगभग तीन किलो हेरोइन बरामद की है। नशे की यह खेप सीमा पार से मंगवाई गई थी। वहीं दो नशा तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। तस्करों ने पाकिस्तानी तस्करों से ड्रोन के जरिये हेरोइन की खेप मंगवाई थी।

एएनटीएफ-बीएसएफ ने सीमांत गांव खुंदड़ हिठाड़ के खेतों से एक बड़ा पाकिस्तानी ड्रोन व दो किलो सात सौ ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की थी। ये हेरोइन मंगवाने वाले दोनों तस्कर फिरोजपुर की बस्ती माछी वाड़ा के रहने वाले हैं, जिनके पाकिस्तानी तस्करों से गहरे संबंध हैं।

बीएसएफ व एएनटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सीमांत गांव खुंदड़ हिठाड़ के खेतों से पाकिस्तान से आया ड्रोन और हेरोइन के पांच पैकेट मिले थे। उक्त पैकेटों में दो किलो सात सौ ग्राम हेरोइन थी। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया कि उक्त हेरोइन किस तस्कर ने मंगवाई है। उन्होंने आधुनिक तकनीक से अपनी तफ्तीश शुरू की। जांच के दौरान फिरोजपुर की बस्ती माछीवाड़ा से तस्कर जोगिंदर सिंह और जज को काबू किया। इनके घर की तलाशी लेने पर सात सौ ग्राम हेरोइन और बरामद हुई। उक्त आरोपियों से कुल तीन किलो चार सौ ग्राम हेरोइन पकड़ी है।

दोनों आरोपियों के लिंक पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े हैं। वाट्सएप के जरिये पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क कर ये लोग हेरोइन की खेप मंगवाते हैं। उक्त दोनों तस्करों से गहन पूछताछ की जाएगी। ये आगे किन-किन लोगों को सप्लाई करते हैं और अभी तक कितनी हेरोइन व असलहा की खेप पाकिस्तान से भारत ला चुके हैं।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई