
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय इस बार दो साल पुराने विद्यार्थियों को स्पेशल बैक पेपर देने की छूट दे रहा है। इसके लिए 11 मार्च से परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। विवि में छात्रों को पांच साल में स्नातक पूरा करने का समय दिया जाता है।
विश्वविद्यालय ने उन छात्र-छात्राओं को राहत देने का फैसला किया है, जिन्होंने दो साल पहले वार्षिक परीक्षा दी थी लेकिन सफल नहीं हो सके। ऐसे सभी विद्यार्थियों को इस बार स्पेशल बैक पेपर परीक्षा देने का अवसर मिल सकेगा। वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म 11 मार्च से जमा कराए जाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि सत्र 2024-25 की स्नातक एवं परास्नातक मुख्य वार्षिक परीक्षा के लिए संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व एवं बैंक पेपर के परीक्षा फार्म आनलाइन माध्यम से जमा कराए जाएंगे। स्पेशल बैक पेपर परीक्षा का विकल्प उन छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है जो 2023-24 की परीक्षा में शामिल हुए लेकिन सफल नहीं हुए हैं
Author: planetnewsindia
8006478914