बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा: बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, जीजा-साले समेत तीन लोगों की मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

तीनों युवक बाइक से गांव थिरथली थाना रबूपरा जिला गौतमबुद्धनगर से शादी में से हलवाई का काम करके लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

Tragic accident in Bulandshahr three people riding a bike died

ककोड़ की बुलंदशहर रोड पर सुबह चार बजे मजदूरी करके लौट रहे बाइक पर सवार तीन युवकों को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनो लोगों की मौत हो गई।

ककोड़ की बुलंदशहर रोड पर पप्पू प्रधान दूध की डेयरी के सामने ही बाइक सवार रिंकू (24), सचिन (28) निवासी गांव दस्तूरा थाना ककोड और डब्बू (18) निवासी गांव सीकरी थाना खुर्जा नगर को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतक डब्बू और सचिन रिश्ते में जीजा-साले हैं।

तीनों बाइक से गांव थिरथली थाना रबूपरा जिला गौतमबुद्धनगर से शादी में से हलवाई का काम करके लौट रहे थे। ककोड़ थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। चालक मौके से फरार हो गया है। कार के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई