
आज दिनांक 08-03-2025 को पुलिस आयुक्त कानपुर नगर श्री अखिल कुमार महोदय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना बर्रा व सेन पश्चिम पारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस व त्यौहार रजिस्टर एवं बैरक आदि चेक किये गये तथा थाना प्रभारी बर्रा व सेन पश्चिम पारा से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के क्रियाकलापों की वर्तमान स्थिति व निगरानी के बारे में जानकारी करते हुए समाधान दिवस के अवसर पर जन-सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
UP Police Kanpur Nagar
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता
जालौन उत्तर प्रदेश
प्लानेट न्यूज
Author: planetnewsindia
8006478914