Aligarh News: जवां में घर पर लगाया पलायन का पोस्टर, रिपोर्ट दर्ज, यह है मामला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

थाना प्रभारी जवां हेमेंद्र मावी ने बताया कि मुर्गी फार्म अर्जुन सिंह के पास किराए पर है। आरोपी पक्ष से उसने किराए पर लिया है। आरोपी पक्ष का दावा है कि उन्हें किराया भी नहीं दिया जा रहा है और न मुर्गी फार्म खाली किया जा रहा है।

Poster of migration put up at home, report filed

जवां के गांव बहादुरपुर में मुर्गी फार्म पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। साथ ही गांव से पलायन करने का ऐलान कर पोस्टर लगा दिया है। पलायन की घोषणा को मुर्गी फार्म की दीवार पर लिखवा दिया है

गांव निवासी अर्जुन सिंह ने थाना जवां में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि बीती 23 फरवरी को सुबह 8.30 बजे उसकी मां सर्वेश देवी और पत्नी चंद्रकला देवी मुर्गी फार्म पर थीं। इसी दौरान आरोपी गांव निवासी सचिन, प्रेमपाल सिंह, अंकुश, तेजवीर और पंकज फार्म पर आए और विवाद करने लगे। पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। फार्म में तोड़फोड़ की और धमकाते हुए भाग गए।

अर्जुन का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी चलते वह गांव से पलायन कर रहे हैं। यही बात अर्जुन ने अपने घर और मुर्गी फार्म पर पेंट से लिखवा दी है। इसमें कहा गया है कि वह दबंगों के चलते गांव से पलायन कर रहे हैं।

इस मामले में थाना प्रभारी जवां हेमेंद्र मावी ने बताया कि मुर्गी फार्म अर्जुन सिंह के पास किराए पर है। आरोपी पक्ष से उसने किराए पर लिया है। आरोपी पक्ष का दावा है कि उन्हें किराया भी नहीं दिया जा रहा है और न मुर्गी फार्म खाली किया जा रहा है। अर्जुन का कहना है कि आरोपियों ने उसके पिता से सन 2011 में 1.50 लाख रुपये लिए थे। इसी के चलते वह फार्म हाउस खाली नहीं कर रहा है। दोनों पक्षों के दावे की जांच की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914